Thursday, April 29, 2021

कोविड मरीजों के लिए 33 अतिरिक्त एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गईं

(हिमाचलविज़िट)

प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड समर्पित 33 और एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई हैं जिनमें 108 एम्बुलेंस सेवा की 13 व 102 एम्बुलैंस सेवा की 20 एम्बुलेंस शामिल हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 123 कोविड समर्पित एम्बुलेंस लोगों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं की 47 एम्बुलेंस पहले से ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं जिनमें 13 और एंबुलेंस शामिल की गई हैं। इस प्रकार, 108 एम्बुलेंस सेवा की 60 एम्बुलेंस के माध्यम से लोगों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि 102 एम्बुलेंस सेवा की कुल 63 एम्बुलेंस कोविड मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 102 एम्बुलेंस सेवा की 22 एम्बुलेंस पहले से ही सेवारत थीं जबकि 20 और एम्बुलेंस शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि 21 एम्बुलेंस को सैम्पल एकत्रीकरण के कार्य में लगाया गया है।
मिशन निदेशक ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण कार्य आरम्भ हो गया है। कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इस आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है।


प्रदेश में बढ़ता कोविड-19 का प्रकोप: जानिए सरकार ने लिए क्या निर्णय

हिमाचलविज़िट: 29 अप्रैल 2021 
प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत वैवाहिक और अन्य सभी प्रकार के आयोजनों में सामुदायिक भोज (धाम) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में तीव्रता से हो रही वृद्धि चिंता का विषय है। 
प्रदेश सरकार इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और सरकार ने कई कठोर निर्णय भी लिए हैं। सरकार ने विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी 10 मई तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी कार्यालय में पांच कार्य दिवस होंगे और 10 मई तक कार्यालयों में श्रेणी तीन व चार की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा कोविड प्रभावित जिलों जैसे कांगड़ा, मण्डी, शिमला, सोलन, ऊना और सिरमौर के अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में कोविड के सैम्पल लेने के कार्य में तेजी लाई जाएगी और रिपोर्ट भी कम समय में उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाएगा। देश के अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा और इन्हें अपने आने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से साझा करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाएगी। अभी तक 16,65,481 लोगों को कोविड की खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों पर निगरानी के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया है। लाॅजिस्टिक कमेटी में राज्य इलैक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अरिंदम चैधरी को संयोजक सदस्य नियुक्त किया गया है। यह कमेटी ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजन  गैस सिलेण्डर के आर्डर की समयबद्ध उपलब्धता, जिले में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति और अतिरिक्त बिस्तरों की क्षमता उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी निभाएगी। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एसएसओ डाॅ. राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कोविड-19 मरीज/एम्बुलेंस प्रबंधन कमेटी जिला स्तर पर मरीजों को संबंधित अस्पतालों में पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) समन्वय कमेटी में शहरी विकास निदेशक आबिद हुसैन औद्योगिक घरानों से कोविड-19 एसडीआरएफ फंड के लिए सभी संभावित दानकर्ताओं से अंशदान दिलाने का प्रयास करेंगे। 
मीडिया/आइईसी कमेटी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल समयबद्ध डेटा एकत्रित करके मीडिया तक सही सूचना पहुंचाने और सभी स्तरों पर जानकारी के अभाव कोे खत्म करने के साथ नियमित रूप से मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
जय राम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से 5000 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 3000 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने का आग्रह किया ताकि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव, आर.डी. धीमान और जे.सी. शर्मा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Wednesday, April 28, 2021

कोरोना का कहर: नूरपुर की लम्बी गली में पुलिस की नाकाबंदी


एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि नूरपुर शहर के वार्ड नंबर छः के तहत लंबी गली मोहल्ले में गत मंगलवार को एक साथ छः लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके घरों सहित साथ लगते वार्ड नंबर पांच के घरों को माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है जबकि इसी गली में साथ लगते अन्य घरों को बफर जोन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को तुरन्त प्रभाव से पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद के कर्मियों द्वारा आज शहर को भी सेनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों तथा वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों सहित क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी। जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों को बंदिशों में छूट रहेगी।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया सभी संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को उनकी मांग पर रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय नगर परिषद द्वारा सुनिश्चित करवाई जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों को मास्क अथवा फेस कवर लगाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी लाज़िमी होगा। उन्होंने पहली मई से 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए शुरू होने वाले तीसरे टीकाकरण अभियान के लिए आज से ही अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है।

सोमवार को न जाएँ उचित मूल्य की दुकान पर: जानिए क्यों

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 अप्रैल 2021

उचित मूल्य की दुकानों को खोलने और बन्द करने की समय सारणी जारी
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में जनहित के दृष्टिगत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्यों की दुकानों को खोलने और बन्द करने की समय सारणी जारी की गई है।
  उन्होंने बताया कि उचित मूल्यों की दुकानें प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तथा दोपहर 2ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक खुली रहेंगी। दोपहर के भोजन का समय 1ः00 बजे 2ः00 बजे तक होगा। ग्रीष्मकाल में रविवार को कार्य समय प्रातः 9ः30 बजे से सायं 6ः30 बजे तक और सर्दियों में प्रातः 9ः30 बजे से सायं 6ः00 बजे तक होगा। उचित मूल्यों की दुकानें हर सोमवार को बन्द रहेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि उचित मूल्य दुकान धारक को दुकान परिसर में यह समय सारणी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी। उचित मूल्य की दुकान सिर्फ अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बन्द की जा सकती है। इसके लिए आम उपभोक्ताओं को नोटिस बोर्ड पर दुकान बन्द करने के कारण की सूचना प्रदान करनी होगी। उचित मूल्य दुकान धारक को दुकान बन्द करने से पूर्व खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक या जिला नियंत्रक को दुकान बन्द करने की पूर्व में उचित सूचना प्रदान करनी होगी।
हिमाचल प्रदेश निर्दिष्ट आवश्यक वस्तुएं (वितरण का विनियमन) आदेश, 2019 के तहत जारी यह आदेश 01 मई, 2021 से प्रभावी होंगे।


Monday, April 26, 2021

अरविन्द केजरीवाल ने किया हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त: जानिए क्यों

(हिमाचलविज़िट) 26 अप्रैल 2021 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आग्रह को स्वीकार करते हुए दिल्ली को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति करने को सहमति प्रदान की है। कोविड-19 महामारी के संकट के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑक्सीजन का भारी संकट चल रहा है।
नई दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली मंे उत्पन्न स्थिति से हिमाचल प्रदेश काफी चिन्तित है और दिल्ली सरकार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने में प्रदेश को प्रसन्नता होगी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली सरकार के अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति का प्रबन्ध करने के लिए हिमाचल प्रदेश के उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने इस उदारता के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

बढ़ते कोरोना मामले: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 अप्रैल 2021
नूरपुर के विधायक एवं वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेश तथा जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते उनके परिवार द्वारा  चलाये जा रहे नूरपुर के मलकवाल स्थित वीवीएम नर्सिंग इंस्टीच्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की है। इस वारे जानकारी देते हुए राकेश पठानिया ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में सोमवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति को पत्र लिख कर नूरपुर के मलकवाल में उनके व् उनके परिवार के वीवीएम नर्सिंग इंस्टीच्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की। 
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि यह इंस्टिच्यूट शहर व भीड़भाड़ से लगभग 12 किलोमीटर दूर है जो कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान साबित हो सकता है। राकेश पठानिया ने कहा कि इसके अतिरिक्त 100 विस्तरों सहित 50 प्रशिक्षित नर्सों की नि:शुल्क सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीँ भर्ती हुए मरीजों के लिए भोजन की निःशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
वन मंत्री ने कहा कि इसके अतरिक्त बन विभाग में भी स्थानों की खोज की जा रही है जिन्हे कि प्रदेश सरकार को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दिया जा सके।  राकेश पठानिया ने आम जनता से भी अपील की है कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, मास्क लगा कर रखें व सेनिटाइज़र का प्रयोग करें तथा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कर प्रशासन व सरकार का सहयोग करें।

Sunday, April 25, 2021

बर्फबारी और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मूल्यांकन करें उपायुक्तः मुख्यमंत्री

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)

राज्य में बे-मौसमी बर्फबारी, ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण फसलों और फलों को हुए भारी नुकसान की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने राज्य के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिले में फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन करें ताकि राहत प्राप्त करने के लिए नुकसान की रिपोर्ट केंद्र को भेजी जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग सभी जिलों में बे-मौसमी बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से सेब, गेहूं और मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जो चिंता का विषय हैं। उन्होंने उपायुक्तों को यह भी निर्देश दिए कि वे बीमा एजेंसियों को फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कवर की गई फसलों के नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए अपने एजेंटों को कहें ताकि किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जा सके।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री राम लाल मारकण्डा, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, वन मंत्री राकेश पठानिया, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।


4 जिलों में 27 अप्रैल से रात्रि कोरोना कर्फ्यू: आगन्तुकों को 72 घंटों के भीतर आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य

(हिमाचलविज़िट) 25 अप्रैल 2021 

कोरोना महामारी के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के दृष्टिगत राज्य सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में 27 अप्रैल मध्य रात्रि से 10 मई, 2021 तक रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
राज्य में आने वाले सभी आगन्तुकों को 72 घंटों के भीतर आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य में आने वाले किसी व्यक्ति ने यदि कोविड आरटीपीसीआर परीक्षण नहीं करवाया है तो उसे अपने निवास स्थान पर 14 दिन तक होम क्वारन्टीन रहना होगा। उनके पास घर आने के 7 दिन के बाद स्वयं परीक्षण करवाने का विकल्प भी होगा और यदि परीक्षण नेगेटिव पाया जाता है तो उन्हें होम क्वारन्टीन में रहने की आवश्यकता नहीं है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों को प्रभावी रूप से लागू करने में शामिल होंगे और उनके पास उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार होगा ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।
बैठक में स्थानीय स्तर पर विशेष कार्यदल गठित किए जाने का निर्णय लिया गया ताकि सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक समारोहों के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं  को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। इन दलों को सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार होगा। राज्य सरकार समय-समय पर स्थितियों का समीक्षा करके उचित निर्णय लेगी।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री राम लाल मारकण्डा, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, वन मंत्री राकेश पठानिया, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

जिला काँगड़ा लॉकडाउन: यूथ ऑफ नूरपूर अगेंस्ट ड्रग टीम 'in action'

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 अप्रैल 2021 


जिला काँगड़ा में  शनिवार और रविवार को लगाए गए लॉकडाउन के दौरान उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यपारी कस्बा जसूर में यूथ ऑफ नूरपूर अगेंस्ट ड्रग की टीम द्वारा लोगों को मास्क बांटे गए तथा लोगों को कोरोना के दिशा निर्देशों के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस जसूर ने भी भरपूर सहयोग दिया।


यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग टीम के अध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि आज हमने अपनी टीम के साथ जसूर में आने जाने लोगों को मास्क बांटे और साथ में ही लोगों को कोरोना के दिशा निर्देशों के प्रति जागरूक भी किया। रवि मेहरा ने यह भी बताया कि हमारी टीम ने पिछले बर्ष भी कोरोना के समय लगातार 73 दिन तक नूरपुर से लेकर गंगथ, कंडवाल तक ड्यूटी कर रहे सभी कोरोना योद्धाओं को खाना खिलाया। इसके साथ ही टीम द्वारा समय समय पर समाजसेवा करते रहते हैं। उन्होंने कहा की अगर इस बार भी कोरोना की वजह से लॉक डाउन लगाया जाएगा तो हमारी टीम हर सेवा के लिए तैयार है।
इस मौके पर कमल,विक्रम,आशू, अमन व प्रशांत भी मौजूद रहें।

Friday, April 23, 2021

कोविड-19 के प्रकोप में मई और जून में सरकार देगी राहत: जानिए किसे और क्या

(हिमाचलविज़िट) 23 अप्रैल 2021 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एनएफएसए के लाभार्थियों को मई और जून 2021 में अतिरिक्त नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किए जायेंगे
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के तहत आने वाले लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को अगले दो महीनों यानी मई और जून 2021 में एनएफएसए के खाद्यान्नों की पात्रता से अधिक और अतिरिक्त प्रति माह 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा
देश में कोविड - 19 के प्रकोप के कारण होने वाले आर्थिक व्यवधानों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने पूर्व के "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम–जीकेएवाई)" के समान पैटर्न पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के अंतर्गत आने वाले लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को अगले दो महीनों यानी मई और जून 2021 तक एनएफएसए के खाद्यान्नों की पात्रता से अधिक और अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति माह की दर से नि:शुल्क अनाज का आवंटन करने का फैसला किया है।
इस विशेष योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत, एनएफएसए के दोनों श्रेणियों - अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और प्राथमिकता वाले गृहस्वामी (पीएचएच) - के तहत कवर किये गये लगभग 80 करोड़ एनएफएसए के लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न (चावल / गेहूं) का अतिरिक्त कोटा प्रति माह 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति की दर से प्रदान किया जाएगा, जोकि एनएफएसए के तहत उनकी नियमित मासिक पात्रता से अधिक और अतिरिक्त होगा।
भारत सरकार इन खाद्यान्नों की लागत, उनके अंतरराज्यीय परिवहन आदि पर होने वाले 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का सारा खर्च राज्यों/केन्द्र - शासित प्रदेशों को केन्द्रीय सहायता के हिस्से के तौर पर वहन करेगी।
निर्धन परिवारों को निःशुल्क अनाज देने का निर्णय सराहनीयः जय राम ठाकुर
वहीँ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के निर्धन परिवारों को आगामी मई और जून माह के लिए निःशुल्क पांच-पांच किलो अनाज वितरित करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का यह सराहनीय निर्णय है जिससे प्रदेश के निर्धन परिवार भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्राप्त हो रही है।

Indian Navy Sailor (AA & SSR):जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि 30 अप्रैल

भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) - अगस्त 2021 बैच के लिए नाविक की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी  करते हुए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे हैं:-

अधिक जानकारी के लिए:-



Thursday, April 22, 2021

एक ही घर में 5 कोरोना केस आने के बाद नूरपुर प्रशासन सतर्क: उठाए एहतियाती कदम

 (हिमाचलविज़िट) 22 अप्रैल 2021 

मिनी सचिवालय में फिलहाल होंगे अत्यंत जरूरी कार्य ….
लोगों से ऑनलाइन सेवाओं को विशेष तरज़ीह देने का आग्रह….
लोग भीड़भाड़ से बचें…… 
जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें….
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि ज़िला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत नूरपुर प्रशासन द्वारा तुरन्त प्रभाव से जरूरी एहतियाती कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में मिनी सचिवालय में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा फ़िलहाल अत्यंत जरूरी कार्यों को ही निपटाया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन सेवाओं को विशेष तरज़ीह दी जा रही है ताकि लोग घर बैठे ही अपने रूटीन कार्य करवा सकें। उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने के लिए अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें । उन्होंने सभी से भीड़भाड़ से बचने के लिए अत्यंत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने 45 वर्ष की उम्र से ऊपर के सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत हर जरूरी एहतियाती कदम उठाने का भी आग्रह किया है।
वहीँ उपमंडल नूरपुर के भड़वार गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों के घर को माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है, जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा गया है।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र को तुरन्त प्रभाव से पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों तथा वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों सहित क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी। जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों को बंदिशों में छूट रहेगी। सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया सभी संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को उनकी मांग पर रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति विकास खंड कार्यालय नूरपुर द्वारा सुनिश्चित करवाई जाएगी।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को मास्क अथवा फेस कवर लगाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरुरी होगा।


 

Tuesday, April 20, 2021

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव

(हिमाचलविज़िट) 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राहुल गांधी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड के हलके लक्षण दिखने के बाद कोरोना टेस्ट कराया और  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वे सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Monday, April 19, 2021

202.69 करोड़ रुपये पंजाब के किसानों के खाते में हस्तांतरित

(हिमाचलविज़िट)
पहली बार पंजाब के किसानों ने बिना किसी देरी के अपनी रबी फसलों की बिक्री के लिए सीधे अपने बैंक खातों में भुगतान प्राप्त किया

पिछले एक हफ्ते में लगभग 202.69 करोड़ रुपये पंजाब के किसानों के खाते में पहले ही हस्तांतरित हो गए

भारत सरकार के तहत एफसीआई ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 5.23 लाख मीट्रिक टन की तुलना में 18.04.2021 तक 121.7 लाख मीट्रिक टन एलएमटी की खरीद की

रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान एमएसपी पर खरीद जोरों पर है

मिशन “एक राष्ट्र, एक एमएसपी, एक डीबीटी” ठोस रूप ले रही है



पहली बार पंजाब के किसानों ने अपनी रबी फसलों की बिक्री के लिए सीधे अपने बैंक खातों में भुगतान प्राप्त करना शुरू कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में लगभग 202.69 करोड़ रुपये पंजाब के किसानों के खाते में पहले ही स्थानांतरित हो गए।
मौजूदा रबी विपणन सत्र (आरएमएस) 2021-22 में, भारत सरकार मौजूदा मूल्य समर्थन योजना के अनुसार किसानों से रबी फसलों की एमएसपी पर खरीद करना जारी रखे हुए है।भारत सरकार की योजना एमएसपी पर मौजूदा आरएमएस में केंद्रीय पूल के लिए 427 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।
बीते हफ्ते गेहूं की खरीद में तेजी आई। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में गेंहू की खरीद का काम तेजी से चल रहा है।18 अप्रैल, 2021 तकराज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 5.23 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 121.7 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
18 अप्रैल, 2021 तक कुल 121.7 लाख मीट्रिक टन की खरीद में सबसे बड़ा योगदान हरियाणा– 44.8 लाख मीट्रिक टन (36.8 फीसदी), पंजाब- 41.8 लाख मीट्रिक टन (34.2 फीसदी) और मध्य प्रदेश- 28.5 लाख मीट्रिक टन (23.4 फीसदी) का है।
लगभग 11.6 लाख गेहूं किसान मौजूदा रबी विपणन सत्र में पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24,037.56 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। पिछले हफ्ते के दौरान 92.47 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
इस साल सार्वजनिक खरीद के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा गया है। इसके तहत हरियाणा और पंजाब ने एमएसपी के अप्रत्यक्ष भुगतान के तरीके को बदलकर भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप सभी खरीद एजेंसियों के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन लाभ हस्तांतरित किया है।
इससे पंजाब/हरियाणा के किसानों को बिना किसी देरी और कटौती के उनकी फसलों की बिक्री के लिए “एक राष्ट्र, एक एमएसपी, एक डीबीटी” के तहतपहली बार सीधा फायदा प्राप्त होने की खुशी मिल रही है।
18 अप्रैल, 2021 तक पंजाब में लगभग 202.69 करोड़ रुपये और हरियाणा में 1417 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में हस्तांतरित किए गए हैं।

जसूर में यातयात पुलिस ने कसा शिकंजा: 3600 रुपये बसूला जुर्माना

राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 

जसूर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में नाका लगा कर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया।
ट्रैफिक प्रभारी शशि पॉल ने बताया कि चालान करना हमारा मकसद नहीं है बल्कि लोगों को जागरूक करना हमारा मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों में अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण हैलमेट न पहनना ही होता है। आज नाके के दौरान बिना हैलमेट बालों को रोका गया ओर उन्हें हैलमेट पहनने के लिए भी जागरूक किया। वहीँ कानून की उल्लंघना करने वालो के चालान भी किए गए।
इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के 26 चालान काटे गए व 3600 रुपये जुर्माना बसूल किया गया। 
ट्रैफिक प्रभारी शशी पॉल ने कहा कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुुुए कहा कि दोपहिया वाहन चालक हैलमेट पहन कर वाहन चलाए। ट्रैफिक पुलिस टीम में  नरेश कुमार, सुनील कुमार, जगदीश व राजीव ने भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।