Monday, August 30, 2021

नूरपुर गौ सेवकों ने सराहनीय ढंग से मनाई जन्माष्टमी

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 अगस्त 2021

जैसा कि आज देश और प्रदेश भर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीँ नूरपुर में भी पहला राज्यस्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जहाँ हर कोई अपने अपने ढंग से जन्माष्टमी महोत्स्व मना रहा है वही गौ रक्षा दल नूरपुर के गौ सेवक भगवान श्री कृष्ण के प्रिय गौ बंशज की सेवा कर इस महोत्स्व को मना रहे हैं। 
30 अगस्त जन्माष्टमी के दिन गौ सेवकों ने 3 अलग अलग जगह से 4 घायल गौ बंशज की मलहम पट्टी करने के पश्चात गौ शाला पहुंचा कर सच्चे कृष्ण भक्त और गौ सेवक होने का परिचय दिया। 
जन्माष्टमी के दिन गौ सेवा दल की सदस्या ममता हिन्दू को सूचना मिली कि 2 घायल बैल आते जाते राहगीरो  भाग रहे हैं और उन्हें चोट पहुंचा रहे हैं। इस पर गौ सेविका ममता हिन्दू ने गौ रक्षा दल नूरपुर प्रमुख अर्पण चावला से सम्पर्क किया और तत्काल कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्त के बाद दोनों घायल बैलों  को पकड़ कर उनकी मलहम पट्टी कर उन्हें गौ शाला पहुंचाया गया।  
अर्पण चावला के अनुसार अभी गौ सेवक गौ शाला से वापिस आ ही रहे थे कि उन्हें सूचना मिली कि न्याजपुर (नूरपुर) में एक गौ बंशज को गंभीर चोट लगी है जिस कारण वो तड़प रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत गौ सेवक धीरज ठाकुर (अंटू), गौ सेवक कमल व गौ सेवक सलमान को सूचित किया गया, जिन्होंने तुरंत वहाँ पहुंच कर घायल गौ बंशज की मलहम पट्टी की फिर गाड़ी का प्रबंध कर घायल गौ बंशज को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके अतिरिक्त बाघनी में भी एक गौ बंशज के चोटिल होने की सूचना मिलते ही गौ सेवक विनोद, महिंद्र, रवि व अनिल मौके पर पहुंचे और घायल गौ बशंज की मलहम पट्टी की।
गौ सेवक अर्पण चावला ने बताया की गौ सेवा दल के सदस्य दिन हो रात, धूप हो या बारिश या फिर कोई पर्व ही क्यों ना हो गौ बंशज को हर हाल में बचाना अपना परम कर्तव्य और परम् धर्म समझते हैं। अर्पण चावला ने लोगो से अपील की है कि भगवान श्री कृष्ण के प्रिय गौ बंशज को बेसहारा ना छोड़े।


Friday, August 27, 2021

उपमंडल नूरपुर में चलेगा नशा निवारण अभियान: YONAD

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 27 अगस्त 2021 
यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की टीम जल्द ही नूरपुर उपमंडल में पंचायत स्तर पर नशा निवारण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत जहां युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे साथ ही उन्हें खेल व पढ़ाई के प्रति भी प्रेरित किया जाएगा। यूथ अगेंस्ट ड्रग्स संस्था को इस अभियान को शुरू करने की इजाजत प्रदेश सरकार से भी मिल चुकी है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की टीम ने कुछ समय पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उपमंडल में नशा निवारण अभियान शुरू करने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने बताया कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही संस्था के प्रतिनिधि हर पंचायत में जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। 
रवि मेहरा ने कहा कि इस अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों के प्रति रुझान बढाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नूरपुर उपमंडल में जिस तरह से नशे का कारोबार फैल रहा है उससे सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग हो रहा है। नूरपुर के युवाओं को नशे से दूर रखा जाए इसके लिए संस्था प्रयास कर रही है और जल्द ही इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस मौके पर संजय शर्मा, अमित, आंशूल व कमल आदि मौजूद रहे

Tuesday, August 24, 2021

हिमाचल मंत्रिमंडल के निर्णय: जानिए सभी अहम फैसले

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में शिक्षकों सहित विभिन्न श्रेणियों के 4000 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
ड्राइंग शिक्षकों के 820 पद।
शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा शिक्षक के 870 पद।
इन 4000 पदों में से 2640 पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे, और उच्च शिक्षा विभाग में 1360 पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे ताकि छात्रों को उनके घरों के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के विभिन्न पदों पर बैचवार भर्ती में तेजी लाई जाए।
कैबिनेट ने विश्व बैंक के साथ UDD द्वारा बातचीत के मसौदे को मंजूरी दी
मंत्रिमंडल ने शहरी विकास विभाग द्वारा विश्व बैंक और आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के साथ बातचीत के मसौदे को मंजूरी दी, ताकि ग्रेटर शिमला क्षेत्र में डब्ल्यूएसएस सेवाओं के सुधार के लिए शिमला जलापूर्ति और सीवरेज सेवा वितरण कार्यक्रम के वित्तपोषण के लिए वित्त पोषण किया जा सके। 250 मिलियन डॉलर (INR 1813 करोड़) के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ विश्व बैंक से वित्तीय सहायता। $ 250 मिलियन (INR 1813 करोड़) में से; विश्व बैंक $160 मिलियन (INR 1160.32 करोड़) की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा और शेष राशि $90 मिलियन (INR 652.68 करोड़) GoHP द्वारा वहन की जाएगी। इसने प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग, गोएचपी को विश्व बैंक के साथ वार्ता पैकेज को अंतिम रूप देने और हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत किया।
शिमला जलापूर्ति और सीवरेज परियोजना के मुख्य घटक वर्ष 2050 तक पानी की मांग को पूरा करने के लिए सतलुज नदी से अतिरिक्त 67 एमएलडी के साथ शिमला जल आपूर्ति में वृद्धि, विशेष क्षेत्र की पानी की मांग को पूरा करने के लिए शिमला पेरी-शहरी क्षेत्रों में थोक जलापूर्ति है। विकास प्राधिकरण (एसएडीए) कुफरी, शोघी, घानाहट्टी और अतिरिक्त योजना क्षेत्रों में वर्ष 2050 तक, शिमला नगर निगम क्षेत्र के भीतर सभी घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 24X7 जलापूर्ति और शिमला नगर निगम क्षेत्र के भीतर बेहतर सीवरेज सेवाएं।
इस परियोजना में शकरोड़ी गांव के पास सतलुज से पानी उठाने की परिकल्पना की गई है, जिसमें संजौली में 67 एमएलडी पानी बढ़ाने के लिए 1.6 किमी की ऊंचाई तक उठाने और 22 किमी की पाइप बिछाने शामिल है। यह परियोजना एमसी शिमला में वितरण पाइप नेटवर्क को 24x7 जल आपूर्ति प्रणाली में अपग्रेड करने के लिए बदलने का भी प्रयास करती है। इसके अतिरिक्त, मेहली-पंथघाटी, टोटू और मशोबरा के क्षेत्रों में सीवरेज नेटवर्क प्रदान किया जाएगा। यह राज्य के लिए एक प्रमुख परियोजना होगी क्योंकि यह शिमला में सर्वश्रेष्ठ जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली प्रदान करना चाहता है जो वर्ष 2050 तक शहर की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। शहरी विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार सक्षम है कोविड 19 के कारण उत्पन्न वित्तीय बाधाओं के बावजूद विश्व बैंक और वित्त मंत्रालय से इस वित्त पोषण को सुरक्षित करने के लिए।
कैबिनेट ने मंडी जिले के चुराग में नए विकास खंड कार्यालय को मंजूरी दी:
राज्य में कोविड-19 की स्थिति और संभावित तीसरी कोरोना लहर से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों पर भी प्रस्तुति दी गई।
मंत्रि-परिषद ने जिला बिलासपुर की तहसील सदर के लाड़ाघाट में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने सैद्धान्तिक रूप से नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति उपदान एवं मृत्यु उपदान का लाभ देने का निर्णय लिया। .मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मंडी जिले के चुराग में नया विकास खंड कार्यालय खोलने को मंजूरी दी. साथ ही मण्डी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के बगसियाद (शरण) में अटल आदर्श विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया।
बैठक में एडीआर केन्द्रों बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, रिकांगपिओ तथा सिरमौर, नाहन में संविदा आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से स्टेनो टाइपिस्ट के चार पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने जेबीटी के समान योग्यता रखने वाले 24 गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण प्रशिक्षकों (एनआरएसटीआई) को अनुबंध के आधार पर जेबीटी के रिक्त पदों पर नियुक्त करने का निर्णय लिया। इसने प्रारंभिक शिक्षा ब्लॉक बल्ह और सुंदरनगर-1 को अलग कर मंडी जिले के सलवाहन में नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय बनाने को भी मंजूरी दी।
कैबिनेट ने विभिन्न स्कूलों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया, मंडी के करसोग क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्र बलधर को भी अपग्रेड किया जाएगा:
मंत्रि-परिषद ने इन विद्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ चम्बा जिले के शासकीय मध्य विद्यालय डार्विन को राजकीय उच्च विद्यालय तथा सरकारी उच्च विद्यालयों, लामू एवं बड़ग्रान को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मण्डी जिले के करसोग क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलधर को 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने के साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कर को 24x7 आपातकालीन स्वास्थ्य संस्थान के रूप में अपग्रेड करने की मंजूरी दी, ताकि गरीबों को बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकें।
शिमला जलापूर्ति और सीवरेज परियोजना के मुख्य घटक वर्ष 2050 तक पानी की मांग को पूरा करने के लिए सतलुज नदी से अतिरिक्त 67 एमएलडी के साथ शिमला जल आपूर्ति में वृद्धि, विशेष क्षेत्र की पानी की मांग को पूरा करने के लिए शिमला पेरी-शहरी क्षेत्रों में थोक जलापूर्ति है। विकास प्राधिकरण (एसएडीए) कुफरी, शोघी, घानाहट्टी और अतिरिक्त योजना क्षेत्रों में वर्ष 2050 तक, शिमला नगर निगम क्षेत्र के भीतर सभी घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 24X7 जलापूर्ति और शिमला नगर निगम क्षेत्र के भीतर बेहतर सीवरेज सेवाएं।
इस परियोजना में शकरोड़ी गांव के पास सतलुज से पानी उठाने की परिकल्पना की गई है, जिसमें संजौली में 67 एमएलडी पानी बढ़ाने के लिए 1.6 किमी की ऊंचाई तक उठाने और 22 किमी की पाइप बिछाने शामिल है। यह परियोजना एमसी शिमला में वितरण पाइप नेटवर्क को 24x7 जल आपूर्ति प्रणाली में अपग्रेड करने के लिए बदलने का भी प्रयास करती है। इसके अतिरिक्त, मेहली-पंथघाटी, टोटू और मशोबरा के क्षेत्रों में सीवरेज नेटवर्क प्रदान किया जाएगा। यह राज्य के लिए एक प्रमुख परियोजना होगी क्योंकि यह शिमला में सर्वश्रेष्ठ जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली प्रदान करना चाहता है जो वर्ष 2050 तक शहर की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। शहरी विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार सक्षम है कोविड 19 के कारण उत्पन्न वित्तीय बाधाओं के बावजूद विश्व बैंक और वित्त मंत्रालय से इस वित्त पोषण को सुरक्षित करने के लिए।
कैबिनेट ने मंडी जिले के चुराग में नए विकास खंड कार्यालय को मंजूरी दी:
राज्य में कोविड-19 की स्थिति और संभावित तीसरी कोरोना लहर से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों पर भी प्रस्तुति दी गई।
मंत्रि-परिषद ने जिला बिलासपुर की तहसील सदर के लाड़ाघाट में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने सैद्धान्तिक रूप से नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति उपदान एवं मृत्यु उपदान का लाभ देने का निर्णय लिया। .मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मंडी जिले के चुराग में नया विकास खंड कार्यालय खोलने को मंजूरी दी. साथ ही मण्डी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के बगसियाद (शरण) में अटल आदर्श विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया।
बैठक में एडीआर केन्द्रों बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, रिकांगपिओ तथा सिरमौर, नाहन में संविदा आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से स्टेनो टाइपिस्ट के चार पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने जेबीटी के समान योग्यता रखने वाले 24 गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण प्रशिक्षकों (एनआरएसटीआई) को अनुबंध के आधार पर जेबीटी के रिक्त पदों पर नियुक्त करने का निर्णय लिया। इसने प्रारंभिक शिक्षा ब्लॉक बल्ह और सुंदरनगर-1 को अलग कर मंडी जिले के सलवाहन में नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय बनाने को भी मंजूरी दी।
कैबिनेट ने विभिन्न स्कूलों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया, मंडी के करसोग क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्र बलधर को भी अपग्रेड किया जाएगा:
मंत्रि-परिषद ने इन विद्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ चम्बा जिले के शासकीय मध्य विद्यालय डार्विन को राजकीय उच्च विद्यालय तथा सरकारी उच्च विद्यालयों, लामू एवं बड़ग्रान को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मण्डी जिले के करसोग क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलधर को 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने के साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कर को 24x7 आपातकालीन स्वास्थ्य संस्थान के रूप में अपग्रेड करने की मंजूरी दी, ताकि गरीबों को बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकें।

Monday, August 23, 2021

पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत 5 बर्षीय बच्ची से कुकर्म: मामला दर्ज

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 23 अगस्त 2021

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत एक 5 बर्षीय बच्ची से कुकर्म का मामला दर्ज हुआ है। नूरपुर क्षेत्र के तहत पड़ती एक पँचायत के व्यक्ति ने पुलिस थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 5 बर्षीय बच्ची के साथ थोड़ा पँचायत के एक व्यक्ति मरीददीन ने दुष्कर्म किया है। 
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के ख़िलाफ़ आईपीसी की विभिन्न धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Saturday, August 21, 2021

🔴नूरपुर: स्कूटी सवार से चिट्टा बरामद; मामला दर्ज



शनिवार शाम नूरपुर पुलिस ने नूरपुर के औंद में चिल्ली दा मोड़ नामक स्थान पर एक  नाके के दौरान एक स्कूटी सवार को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान स्कूटी में से चिट्टा बरामद किया गया।  
नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विवेक शर्मा पुत्र पवन कुमार गांव लखनाट (नूरपुर) की स्कूटी नंबर HP 38 F- 3125 की तलाशी लेने पर स्कूटी के अंदर से 6.04 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी यूँ ही जारी रहेगा। 

APL व BPL राशनकार्डधारी होंगे लाभान्वित: जानिए कैसे

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 अगस्त 2021


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों को आवश्यक वस्तुओं पर उचित अनुदान प्रदान कर राहत प्रदान की जा रही है। 
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रदेश के उपभोक्ताओं को 32 लाख लीटर खाद्य तेल प्रदान कर रही है। राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य तेलों में बी.पी.एल. परिवारों को 10 रुपये प्रति लीटर और ए.पी.एल. परिवारों को पांच रुपये प्रति लीटर रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के उपभोक्ताओं को और अधिक राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने बी.पी.एल. परिवारों के लिए खाद्य तेलों पर आगामी चार महीनों के लिए अनुदान राशि दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर और ए.पी.एल. परिवारों के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से अगले चार महीनों में उपभोक्ताओं को 13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय लाभ प्राप्त होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 18.71 लाख कार्ड धारक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है और उन्हें लाभान्वित करने के लिए समय-समय पर कई कदम उठाए हैं।

Friday, August 20, 2021

करणी सेना हि0प्र0 व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने शिव सेना हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष पर जड़े धमकी देने के आरोप

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 अगस्त 2021

करणी सेना हिमाचल प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित महाजन ने शिव सेना हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष रमेश कालिया पर धमकी देने के आरोप जड़े हैं। प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में एक प्रेस वार्ता के दौरान रोहित महाजन ने कहा कि फेसबुक पर रमेश कालिया की पोस्ट पर टिप्पणी को लेकर उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। 
रोहित ने कहा कि रमेश कालिया फतेहपुर से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लेकिन जो व्यक्ति हर समय दल बदलता रहता हो उसे जनता क्या वोट देगी। उन्होंने कहा कि रमेश कालिया अक्सर जिला परिषद चुनावों में उन्हें षडयंत्र के तहत हराये जाने का आरोप लगाते रहते हैं लेकिन वोट देने वाली जनता बेवकूफ नहीं है। लोगों को भी पता है कि जो व्यक्ति टिक कर किसी एक संगठन में नहीं रह सकता वो लोगों का क्या भला करेगा। 

सद्धभावना दिवस: जसूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 अगस्त 2021 
जैसा कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 77वीं जयन्ती देश भर में मनाई जा रही है। हिमाचल में भी जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्तां ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू ने कहा कि आज राजीव गांधी की जयंती है और उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज हम सब याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते देश के विकास में नित नए आयाम जुड़े। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त 1944 में जन्मे राजीव गांधी 1984 में छोटी आयु में ही देश की बागडोर सँभालने ऐसी परिस्थिति में आगे आए जब देश अलग परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा था। और फिर अपना बलिदान भी देश के लिए दिया। 
उन्होंने कहा कि आज का दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना के रास्ते पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी छोटी आयु में ही हम सब को छोड़ कर इस दुनिया से चले गए यदि आज राजीव गांधी होते तो उनका राजनीति में एक अलग स्थान होता। इस मौके पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Thursday, August 19, 2021

'सावधान' सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और यातायात कानून-पालन: विस्तार से जानिए

(हिमाचलविज़िट) 19 अगस्त 2021 
सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और यातायात कानून-पालन के लिये सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जीएसआर 575(ई), 11 अगस्त, 2021-नियम 167ए जारी कर दी है। नियमों के तहत यातायात कानूनों का पालन कराने के लिये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विस्तार से प्रावधान किया गया है। प्रावधानों में गति पकड़ने वाला कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गन, शरीर पर धारण करने वाला कैमरा, मोटर के डैशबोर्ड पर लगाने वाला कैमरा, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट की पहचान सम्बंधी उपकरण (एएनपीआर), वजन बताने वाली मशीन और अन्य प्रौद्योगिकियां शामिल की गई हैं।
राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि यातायात कानूनों का पालन कराने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों के अति जोखिम तथा अति व्यस्त रास्तों पर लगाया जाये। इसके अलावा कम से कम उन सभी प्रमुख शहर के महत्त्वपूर्ण चौराहों-गोल चक्करों पर इन उपकरणों को लगाया जाये, जिन शहरों की आबादी दस लाख से अधिक हो। इसमें 132 शहरों का विवरण शामिल है, जिनका ब्योरा नियमों की तालिका में देखा जा सकता है।
कानून लागू कराने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इस तरीके से लगाया जायेगा, जिसके कारण न तो कोई बाधा पैदा होगी, न देखने में दिक्कत होगी और न यातायात में कोई व्यवधान पड़ेगा। निम्नलिखित नियम-उल्लंघन के लिये इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनकी फुटेज में स्थान, तिथि और समय दर्ज हो। इनका उपयोग चालान जारी करने में किया जायेगाः-

1. निर्धारित गति-सीमा के दायरे में वाहन नहीं चलाना (धारा 112 और 183);

2. अनधिकृत स्थान पर वाहन रोकना या पार्क करना (धारा 122);

3. वाहन चालक और पीछे बैठी सवारी के लिये सुरक्षा का ध्यान न रखना (धारा 128);

4. हेलमेट न पहनना (धारा 129);

5. लाल-बत्ती पार करना, रुकने के संकेत का पालन न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, कानून का पालन न करते हुये अन्य वाहनों से आगे निकलना या उन्हें ओवरटेक करना, यातायात की विपरीत दिशा में वाहन चलाना, वाहन को इस तरह चलाना, जिसकी अपेक्षा एक सावधान और होशियार चालक से नहीं की जा सकती और उस होशियार चालक को यह भान हो कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है (धारा 184);

6. निर्धारित वजन से अधिक भार लेकर गाड़ी चलाना (धारा 194 की उपधारा-1);

7. बिना सेफ्टी-बेल्ट के गाड़ी चलाना (धारा 194बी);

8. मोटर वाहन (चालक) नियम, 2017 (धारा 177ए) के नियम 6 (अपनी लेन में गाड़ी चलाना) की अवहेलना;

9. माल ढोने वाले वाहनों में सवारी बैठाना (धारा 66);

10. मोटर वाहन (चालक) नियम, 2017 (धारा 117ए) के नियम 36 (गाड़ी की नंबर प्लेट के विषय में) की अवहेलना; ऐसे वाहन को चलाना, जिसमें माल इस तरह भरा गया हो कि वह दोनों तरफ या आगे या पीछे या ऊपर की तरफ निकला हो तथा जो निर्धारित सीमा से अधिक हो (धारा 194 की उपधारा-1ए);

11. आपातकालीन वाहनों को निकलने का रास्ता देने में कोताही करना (धारा 194ई)।

नियम 167 के तहत जारी होने वाले सभी चालान इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में होंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन होते ही वे इलेक्ट्रॉनिक निगरानी तथा कानून-पालन प्रणाली के जरिये अपने-आप तैयार हो जायेंगे। उनमें निम्नलिखित सूचना दर्ज रहेगीः-

i. यातायात नियम का उल्लंघन करने का ब्योरा और वाहन की नंबर प्लेट की फोटो सबूत के तौर पर दर्ज होगी।

ii. कानून लागू कराने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से पैमाइश।

iii. नियम-उल्लंघन की तिथि, समय और स्थान।

iv. अधिनियम के जिस प्रावधान का उल्लंघन किया गया है, नोटिस में उसका हवाला।

v. भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 (1872 का 1) की धारा 65बी की उपधारा (4) के अनुपालन में लिखित साक्ष्य, जिसमें:-

a. इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की पहचान दर्ज होगी उसे तथा प्रस्तुत करने के तरीके का विवरण होगा,

b. उस इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में उल्लंघन पकड़ने वाले उपकरण का विवरण होगा, जिससे पता चलेगा कि वह इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड कंप्यूटर से स्वमेव तैयार हुआ है।

c. राज्य सरकार की तरफ से अधिकृत अधिकारी का हस्ताक्षर रहेगा।

Monday, August 16, 2021

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर "घर बैठे जीतो प्रतियोगिता"

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)

 
  
 
 

स्वतन्त्रता - दिवस के उपलक्ष्य पर "घर बैठे जीतो प्रतियोगिता" के तहत आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में छोटे और बड़े बच्चों के लिए दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए" मेरी कविता सबसे अच्छी" व कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों में "मेरा झंडा सबसे प्यारा" नामक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया । जिसमें स्कूल के करीब 100 बच्चों ने भाग लिया ।
सबसे पहले कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्रों में " मेरी कविता सबसे अच्छी " नामक प्रतियोगिता में एक वीडियो पेरेन्ट्स द्वारा बच्चों का बनाया गया और उसे अध्यापक के नंबर पर भेजा गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से माहिर , समायरा, तनवी, काव्यान्श, वृद्वि, एलकेजी से जीगिशा, ध्रुविका, यूकेजी अन्शिका और रेयान्श प्रथम स्थान पर रहे ।
कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन ही किया गया। जिसका शीर्षक "मेरा झंडा सबसे प्यारा" नामक चित्र बनाकर करीव 80 बच्चों ने इसमें भाग लिया। जिसमें कक्षा पहली से संयम, दूसरी से कनिका, तीसरी से रितिका , चौथी से कृतिका व मानस ,पांचवी से अतुल, छठी से रिया, सातवीं से वन्शिका, आठवीं से नीरव व निहारिका ,नवमी से आस्था व दसवीं से सोनाली, प्रिया व सृष्टि बच्चे क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे ।
इस विशेष प्रकार की प्रतियोगिता को आयोजित करने में स्कूल के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा जिसमें सभी कक्षाओं के ग्रुप -एडमिन ने अपनी भूमिका का बखूबी योगदान दिया ।
जिसमें लक्ष्मी, सुचेता, डिंपल, अदिति, सरला, मंजू, अंजू, राजेश, रीना, मधु, मोनिका, लीना व वंदना ने सभी बच्चों को इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी बनने में व अच्छा परिणाम देने में सहयोग दिया ।
स्कूल प्रधानाचार्य श्री सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किसी विशेष समारोह में स्कूल बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा ।

एन.डी.आर.एफ. द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)  
14वी वाहिनी एन. डी. आर. एफ. नूरपुर के कैम्प परिसर मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत की स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य पर परेड का अयोजन किया गया। इस मौके पर बलजिंदर सिंह, सेनानी द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया, इस दौरान 14वी वाहिनी एन. डी. आर. एफ. के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस पावन अवसर पर एन. डी. आर. एफ द्वारा एक वालीबॉल प्रतियोगिता का अयोजन भी करवाया गया जिसमे 14वी वाहिनी की विभिन्न टीमों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगित के समापन पर बलजिंदर सिंह, सेनानी द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को पुरुस्कार बांटे गए।

Friday, August 13, 2021

किसने कहा? अनदेखी का खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है सरकार को

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 अगस्त 2021
आशा वर्कर्स को काम के बदले सरकार से केबल सराहना ही नहीं चाहिए बल्कि काम के बदले उचित मानदेय भी चाहिए। सराहना या तारीफ से पेट नहीं भरता और न ही किसी का घर चलता है। आशा वर्कर्स को मिलने वाले 2750 रुपये ऊंट के मुँह में जीरे के समान हैं। आशा वर्कर्स का हक सरकार उन्हें समय पर दे अन्यंथा आने बाले समय मे वर्तमान सरकार  को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है। यह कहना है हिमाचल प्रदेश आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष सुमना देवी का। 
सुमना देवी का कहना है कि कोविड 19 में वैक्सीनेशन में  लगभग फ्री में ड्यूटी दे रही आशा वर्कर्स और वहीँ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित भी कर रहीं हैं लेकिन सरकार आशा कार्यकर्ता के हित के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। आशा कार्यताओं का भी अपना घर परिवार है और 66 रुपये दिहाड़ी दे कर सरकार आशा वर्कर्स का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि मजदूर की दिहाड़ी भी 400 रुपये है तो सरकार बताए कि इस कोविड के दौर में भरपूर खतरों के बीच काम करने के बाबजूद और इस महंगाई के दौर में किस हिसाब से आशा वर्कर्स को 66 रुपये दिए जा रहे हैं? क्या 66 रूपये में किसी का घर चल सकता है?
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार आशा वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों की सूची में लाए या फिर रेगुलर स्केल की नीति बनाए। अगर यह सब भी नही कर सकती तो फिर स्थाई पॉलिसी बनाए, ओर राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए मासिक न्यूनतम वेतन 18000 रुपये सुनिश्चित करे।

झंडा ना फहराने की धमकी कहीं चुनावी स्टंट तो नहीं: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 अगस्त 2021 
कांग्रेस के योगदान की चिंता छोड़िए अपने कुनवे को संभालिए। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस पार्टी के इतिहास को भूल चुके है और उप चुनावों की आहट से बौखलाहट में ऊलजलूल व्यानबाजी कर रहे हैं। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा का। शर्मा ने कहा कि भाजपा के अपने विधायक रमेश धवाला ही सरकार की कार्यशैली से ना खुश हैं जो कि आम जनता में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। 
शर्मा ने कहा कि प्रदेश की खनन निति पर धवाला अक्सर अपनी ही सरकार को कोसते हुए नजर आते हैं। सुदर्शन शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रशासनिक पकड़ मजबूत होने की बजाए कमजोर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव अनिल खाची को समय से पहले पदमुक्त कर देना कोई राजनीतिक मजबूरी हो सकती है, या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मोहिंदर सिंह की सुपरमेसी का हिस्सा। 
शर्मा ने कहा कि जयराम सरकार की कार्यशैली से आम जनमानस दुखी हो चुका है जहाँ सुबह का फैसला शाम को बदल दिया जाता है। प्रदेश में महंगाई चर्मसीमा पर है, लेकिन अपनी सुविधा के लिए सरकार अपने लिए वुलेटप्रूफ गाडियों और हेलीकाप्टर आदि पर निरंतर सरकार जनता का पैसा खर्च कर रही है। वहीँ सरकार जनता को सुविधाओं के नाम पर मात्र और मात्र आर्थिक संकट का बहाना बना कर गुमराह कर रही है। 
सुदर्शन शर्मा ने कहा उनका मानना है कि उप चुनावों में हार के डर से भोली भाली जनता का ध्यान अन्य राष्ट्रीय मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है जैसे कि हिमाचल में मुख्यमंत्री को 15 अगस्त को झंडा ना फहराने की धमकी, इत्यादि सोची समझी साजिश का हिस्सा हो हो सकती है। जब भी देश के किसी भी कोने में चुनाव, उप चुनाब का माहौल हो तो राष्ट्रीय अखंडता, धर्म का मुद्दा उछाल कर वोटबैंक को बटोरने का प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन कांठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार बार नही चढ़ती।