एक खालिस्तान समर्थक समूह द्वारा कथित तौर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को राज्य में तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी का करणी सेना व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित महाजन ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और 15 अगस्त को शान से तिरंगा फहराया जायेगा।
रोहित महाजन ने सरकार और प्रशासन से यह अपील की है कि जो लोग बाहर से हिमाचल घूमने आते हैं अगर उनकी गाड़ियों पर खालिस्तान के झंडे लगे हो तो उन्हें हिमाचल में प्रवेश न करने दिया जाए और उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
रोहित ने हिमाचल के लोगों से अपील की है कि हिमाचल के हर घर के ऊपर 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाए, ताकि जो लोग देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की सोच रखते हैं उनको करारा जवाब मिल सके।
रोहित महाजन ने कहा कि ऐसे देश विरोधी तत्वों का करणी सेना पूर्ण रूप से विरोध करती है और अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ पूर्ण रूप से सरकार और प्रशासन से साथ खड़ी नज़र आएगी।
No comments:
Post a Comment