Friday, August 20, 2021

करणी सेना हि0प्र0 व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने शिव सेना हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष पर जड़े धमकी देने के आरोप

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 अगस्त 2021

करणी सेना हिमाचल प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित महाजन ने शिव सेना हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष रमेश कालिया पर धमकी देने के आरोप जड़े हैं। प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में एक प्रेस वार्ता के दौरान रोहित महाजन ने कहा कि फेसबुक पर रमेश कालिया की पोस्ट पर टिप्पणी को लेकर उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। 
रोहित ने कहा कि रमेश कालिया फतेहपुर से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लेकिन जो व्यक्ति हर समय दल बदलता रहता हो उसे जनता क्या वोट देगी। उन्होंने कहा कि रमेश कालिया अक्सर जिला परिषद चुनावों में उन्हें षडयंत्र के तहत हराये जाने का आरोप लगाते रहते हैं लेकिन वोट देने वाली जनता बेवकूफ नहीं है। लोगों को भी पता है कि जो व्यक्ति टिक कर किसी एक संगठन में नहीं रह सकता वो लोगों का क्या भला करेगा। 

No comments:

Post a Comment