![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhB83S2S02-NIgvTh5UhLMyaTKT_d7k74wLbuNe70Np-nG1QxUYz1NdHFE9IGPsKWKSJKUqkzIOQNqiwmvf8dHAqb7tU0KDIVjyhttOzALSMYdt1U-fKmhJE1D57aiEkd9fNPs4SRIfaOiW/w640-h368/AjayMahajan.jpeg)
कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से मोर्चा संभाला वह काबिले तारीफ है। ऐसे समय में जब कोरोना की वजह से आमजन घरों के भीतर रह रहे थे, तब आशा वर्कर दिनभर कोरोना जोखिम के बीच घर-घर जाकर आंकड़े इकट्ठा कर रही थीं और वहीँ कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन से लेकर दवाइयां आदि उपलब्ध करवाने में भी भरपूर सहयोग फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के तौर पर भरपूर जोखिम उठा कर पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहीं थीं, लेकिन सरकार इन आशा वर्कर को मात्र ₹2000 देकर इनके साथ एक भद्दा मजाक कर रही है। यह कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का।
महाजन ने कहा कि आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमो सहित प्रशासनिक कार्यों को भी पूरा करने में सक्रिय रहती हैं और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इनके मेहनताना में मात्र 750 रुपए वृद्धि की घोषणा की लेकिन बड़े ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह पैसे भी इन्हें नहीं मिले हैं।
रविवार को प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में आशा वर्कर्स को पूर्व विधायक अजय महाजन ने सम्मानित करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द आशा वर्कर्स के मेहनताने में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि वैसे भी वर्तमान सरकार के पास सिर्फ 1 साल का समय शेष है और उन्हें सरकार से कोई खास उम्मीद भी नहीं है लेकिन आने वाली कांग्रेस सरकार आशा वर्कर्स को इनका हक अवश्य देगी।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोज़ी जम्वाल, मनोज, बलदेव पप्पी, राजीव कुमार, पप्पू मन्हास, सन्देश डडवाल व सोनू सहित आशा वर्कर्स मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment