वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्योरा में स्कूल प्रबंधक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वहीँ विभगीय आदेशानुसार नई स्कूल प्रबंधक समिति का गठन भी किया गया।
इस मौके पर ज्योति बाला को नव गठित स्कूल प्रबंधक समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीँ समिति के सदस्य पद के लिए रंजना कुमारी, वीणा देवी, ममता, धर्मपाल, मंगल सिंह, हेम लता, रीना देवी, सुनीता देवी तथा सुमन बाला का चुनाब किया गया। इस अवसर पर अपना कार्यकाल पूरा कर चुके समिति के सदस्यों को सम्मानपूर्ण विदाई भी दी गयी।
विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या आनंदिता गुप्ता समिति की सचिव होंगी।विनोद कुमार आर.एम.एस.ए. प्रभारी (लेक्चरर), अजय चिब आर.एम.एस.ए.(टी.जी.टी.) रहेंगे। रमन कुमार लेक्चरर और शक्ति कुमार लेक्चरर स्कूल सदस्य के तौर पर चुने गए।
No comments:
Post a Comment