स्वतन्त्रता - दिवस के उपलक्ष्य पर "घर बैठे जीतो प्रतियोगिता" के तहत आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में छोटे और बड़े बच्चों के लिए दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए" मेरी कविता सबसे अच्छी" व कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों में "मेरा झंडा सबसे प्यारा" नामक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया । जिसमें स्कूल के करीब 100 बच्चों ने भाग लिया ।
सबसे पहले कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्रों में " मेरी कविता सबसे अच्छी " नामक प्रतियोगिता में एक वीडियो पेरेन्ट्स द्वारा बच्चों का बनाया गया और उसे अध्यापक के नंबर पर भेजा गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से माहिर , समायरा, तनवी, काव्यान्श, वृद्वि, एलकेजी से जीगिशा, ध्रुविका, यूकेजी अन्शिका और रेयान्श प्रथम स्थान पर रहे ।
कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन ही किया गया। जिसका शीर्षक "मेरा झंडा सबसे प्यारा" नामक चित्र बनाकर करीव 80 बच्चों ने इसमें भाग लिया। जिसमें कक्षा पहली से संयम, दूसरी से कनिका, तीसरी से रितिका , चौथी से कृतिका व मानस ,पांचवी से अतुल, छठी से रिया, सातवीं से वन्शिका, आठवीं से नीरव व निहारिका ,नवमी से आस्था व दसवीं से सोनाली, प्रिया व सृष्टि बच्चे क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे ।
इस विशेष प्रकार की प्रतियोगिता को आयोजित करने में स्कूल के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा जिसमें सभी कक्षाओं के ग्रुप -एडमिन ने अपनी भूमिका का बखूबी योगदान दिया ।
जिसमें लक्ष्मी, सुचेता, डिंपल, अदिति, सरला, मंजू, अंजू, राजेश, रीना, मधु, मोनिका, लीना व वंदना ने सभी बच्चों को इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी बनने में व अच्छा परिणाम देने में सहयोग दिया ।
स्कूल प्रधानाचार्य श्री सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किसी विशेष समारोह में स्कूल बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment