शनिवार शाम नूरपुर पुलिस ने नूरपुर के औंद में चिल्ली दा मोड़ नामक स्थान पर एक नाके के दौरान एक स्कूटी सवार को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान स्कूटी में से चिट्टा बरामद किया गया।
नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विवेक शर्मा पुत्र पवन कुमार गांव लखनाट (नूरपुर) की स्कूटी नंबर HP 38 F- 3125 की तलाशी लेने पर स्कूटी के अंदर से 6.04 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी यूँ ही जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment