प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में शुक्रवार को नूरपुर पुलिस द्वारा डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न के नेतृत्व में नाका लगा कर कोरोना और यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालो पर शिकंजा कसते हुए 14 हजार रूपये जुर्माने के रूप में बसूले। नाके के दौरान बिना मास्क के कुल 6 चालान किए गए जिसका जुर्माना 3 हज़ार और एमवी एक्ट के तहत 22 चालान किए गए जिसका जुर्माना 11 हज़ार बसूल किया गया।
डीएसपी अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए कहा कि यातायात और कोरोना के नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किए गए और लोगों को जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हर रोज यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालो पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना नियमो का पालन करें और मास्क पहने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का उपयोग करें, और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट जरूर लगाएं।
डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न के कहा कि सिर्फ चालान करना ही पुलिस का लक्ष्य नही है पुलिस लक्ष्य है कि हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखे। इस मौके पर थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह व टीम भी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment