राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 06 अगस्त 2021
करणी सेना युवा शक्ति ने हिमाचल प्रदेश में सीमेंट और बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर प्रदेश सरकार कड़ी चेतावनी जारी करते हुए इनके दाम तुरंत कम करने के लिए कहा है। शुक्रवार को प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में मीडिया को सम्बोधित करते हुए करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित चौहान और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित महाजन ने कहा कि प्रदेश में पैदा होने वाली बिजली तथा प्रदेश में ही बनने वाला सीमेंट प्रदेश के वाशिंदो को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सरकार से तुरंत हिमाचल में सीमेंट और बिजली के दाम कम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी को करणी सेना आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित चौहान और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित महाजन ने कहा कि हिमाचल में तैयार होने वाला सीमेंट दूसरे राज्यों में सस्ता जबकि अपने ही प्रदेश में काफी अधिक दाम पर बिक रहा है वहीँ हिमाचल में तैयार होने वाली बिजली दिल्ली जैसे राज्य में वहां की सरकार द्वारा आम जनता को 100 यूनिट तक फ्री उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन हिमाचल की गरीब जनता को भी मंहगे दामों में उपलब्ध हो रही है जो की हिमाचल की गरीब जनता के साथ नाइंसाफी है।
रोहित महाजन ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मातृ शक्ति के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध है जबकि हिमाचल में ऐसा नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हिमाचल में भी महिलाओं के लिए बस में सफर फ्री किया जाये।
इस अवसर पर विशाल कपूर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ सचिव, सुरेंद्र कुमार ज्वाली क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पंकज शर्मा, जितेंद्र शर्मा व अर्जुन महाजन आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment