राकेश शर्मा: जसूर
"It Happens Only In India"
जी हां हिमाचल प्रदेश में एक नया ही कारनामा आज कल चर्चा में है। एक ही नम्बर को दो दो गाड़ियां सड़कों पर घूम रही हैं और संबधित विभाग आंखें मूदे बैठा है। एचपी40ए6946 नम्बर की दो गाड़ियां हिमाचल की सड़कों पर घूमती रहीं और न तो पुसिल और न ही प्रशासन को इसकी भनक लगी। जो कि सुरक्षा की दृष्टि से भी एक संबेदनशील मुद्दा है।
इंटरनैट से सर्च करने पर यह नंबर एक मारुति ऑल्टो 800 जिसके मालिक का नाम ओमप्रकाश पुत्र राम लाल गांव घटटू डाकघर लीली तहसील व जिला काँगड़ा के नाम पर पंजीकृत है का पता चला। जबकि इसी नंबर की एक अन्य गाड़ी टाटा सफारी स्ट्रोम जो कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर तहसील में घूमती मिलती है।
मारुति आल्टो के मालिक का कहना है कि यह नम्बर उन्होंने 2012 में पंजीकृत करवाया था। अब एक ही नंबर की दो गाड़ियां कैसे सड़क पर घूमती रहीं यह गहन जांच का विषय है और वहीं चिंता का विषय भी है।
आरटीओ धर्मशाला मेजर विशाल शर्मा का इस विषय में कहना है कि अगर ऐसी कोई बात हुई तो दोषी पर तुरंत कार्यबाही होगी। वहीं आल्टो गाड़ी के मालिक ने पुलिस में शिकायत भेजी है।
No comments:
Post a Comment