Thursday, January 9, 2020

जानिए नूरपुर में: कहाँ तरसे लोग पेयजल के लिए

राकेश शर्मा: जसूर: 09 जनवरी 2020
विकासखंड नूरपुर के तहत नगलाहड़, जटोली और ग्योरा गॉव में सर्दियों में पेयजल के लिए तरस रहे हैं। पेयजन आपूर्ति के बार बार बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों को अपने जेब से पैसे खर्च कर टैंकरों के माध्यम से पेयजल मंगवाना पद रहा है। 
लोगों का कहना है कि  इससे पहले भी इन गांवों में काफी दिन पानी की किल्लत रही थी जिसके चलते लोगों ने अन्य स्रोतों से पानी की व्यवस्था की तो वह पानी लोगों के लिए भारी सिरदर्द बना था और ग्योरा और नगलाहड़ गांवों के करीब 3 दर्जन लोग पीलिया जैसी बीमारी से  ग्रसित हो गए थे। 
लोगों का कहना है कि यदि बार बार आपूर्ति बाधित होती है तो फिर विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि विभाग प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का हल करे या फिर शुद्ध पेयजल का वैकल्पिक साधनों से प्रावधान करवाये ताकि लोग दूषित पेयजल पी पर विमर न हों। 
इस संबंध में छतरोली पंचायत के प्रधान गुरदयाल सिंह का कहना है कि यदि पेयजल आपूर्ति दो तीन बाधित रहती है तो विभाग को अपने स्तर पर अन्य साधनों से स्वच्छ पेयजल का प्रावधान करना चाहिए।  
इस मामले में अनुराग शर्मा सहायक अभियंता सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य विभाग नूरपुर का कहना है कि पेयजल योजना पर लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी के चलते समस्या आई थी । उपरोक्त प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। 
वहीँ अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग नूरपुर जफर इकबाल ने कहा की उक्त पेयजल योजना के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी आई थी अब वहां पर नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment