राकेश शर्मा: जसूर: 10 जनवरी 2020
उपमंडल नूरपुर के तहत सुलयाली (मकोड़ जम्मन) के आईटी नेक्स्ट जेन स्कूल के बच्चों ने पठानकोट के मनवाल में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 8 पदक जीत कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। पठानकोट के मनवाल स्थित के.डी.एम. स्कूल मे आयोजित इस प्रतियोगिता में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता मे सुलयाली के आईटी नेक्स्ट जेन स्कूल के बच्चों ने विभिन्न वर्गों में आठ पदकों पर कब्जा करके अपने स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया। अपने अपने वर्ग में संचित, जान्हवी, इजाफा ने स्वर्ण पदक, उज्जवल ने रजत पदक और अक्षय, जशनदीप, अंशिता व पलक ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज चड्ढा ने सभी विजयी बचचों शुभकामनाएं दी और बताया कि जिन बच्चों ने स्वर्ण पदक जीता है उन्हे राज्य स्तरीय खेलो के लिए भी चुना गया है। जो कि हमारे स्कूल तथा बच्चों के लिए गर्व की बात है ।
No comments:
Post a Comment