Friday, January 24, 2020

क्या आपको भी लोन या क्रेडिट कार्ड चाहिए? तो सावधान!



राकेश शर्मा: जसूर: 24 जनवरी 2020
दोस्तो आजकल ठगों ने आपकी गाढ़ी कमाई को ठगने के नए नए तरिके ढूंढ निकले हैं। अक्सर लोगों से ATM कार्ड की PIN या OTP  वगैरा पूछ कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था। लेकिन अब शातिर इस से भी कहीं आगे बढ़ गए हैं और ऑनलाइन ठगी के नए नए तरीके अपना अपना रहे हैं। 


इन नए तरीकों में आपके खाते में पैसे डालने या आपका लोन अप्रूव होना या आपको क्रेडिट कार्ड अप्रूव होना आदि शामिल हैं। अब आपको तो पता ही है आम आदमी को लोन देने में बैंक आपको दिन  भी तारे दिखा देते हैं। इसलिए ऐसे संदेशों पर विश्वास करें और न ही उनके द्वारा दिए गए किसी लिंक पर क्लिक करें। अत: आपको सावधान रहने की जरूरत है। खुद भी सतर्क रहें व औरों को भी सतर्क करें। पुलिस द्वारा भी इस संबंध में समय समय पर चेतावनियां जारी की जाती हैं। 





वहीँ आजकल साइबर अपराधियों ने पैसा ऐंठने का एक नया तरीका निकाला है। साइबर अपराधियों के द्वारा आपकी फेसबुक प्रोफाइल को हैक कर के या आप की प्रोफाईल से आपकी फोटो डाउनलोड करके एक नई फेसबुक फ्रोफाईल बना दी जाती है और फिर उन लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी असली प्रोफाइल में है। 


अक्सर लोग आपकी प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते है। उसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगो को फेसबुक के जरिये पर्सनल चैट में मैसेज किया जाता है कि वह किसी परेशानी मे फंस गया है या कोई ऐसा कारण बताया जाता है जिससे आपको लगता है कि वह व्यक्ति वहुत परेशान है और आर्थिक सहायता मांगी जाती है साथ ही एक PAYTM न0 या अन्य खाता न0 दिया जाता है जिसमे पैसे जमा करवाने के लिए कहा जाता है।


फेसबुक प्रोफाइल की तरह आपके WhatsApp/Text Message प्रोफाइल पर किसी मोवाईल नम्वर के माध्यम से किसी भी प्रकार का एक लिंक शेयर किया जाता है जिसे आम जनता विना सोचे समझे उस लिंक को खोल देती है जिस कारण लिंक भेजने वाला व्यकित लिंक खोलने वाले व्यकित का डाटा sync कर लेता है या क्लोन वना लेता है। 


साथ ही फोटो डाउनलोड करके एक न्यू WhatsApp प्रोफाइल बना दी जाती है और फिर उसमें उन्ही लोगो को मैसेज भेजा जाता है जो ज्यादा परिचित होते हैं । अक्सर लोग आपकी प्रोफाइल फोटो को देख कर यही समझ लेते है कि वे आपसे ही चैट कर रहे है। 


उसके बाद साइबर क्रिमिनल द्वारा आपकी WhatsApp के जरिये पर्सनल चैट में कहा जाता है कि वह किसी परेशानी मे फंस गया है या कोई ऐसा कारण वताया जाता है जिससे आपको लगता है कि वह व्यकित वहुत परेशान है व पैसों की बहुत सख्त जरूरत है और आर्थिक सहायता मांगी जाती है साथ ही एक PAYTM या अन्य खाता न0 दिया जाता है जिसमे पैसे जमा करवाने वारे कहा जाता है।


 इस प्रकार की कोई सूचना मिलने पर हम सभी एकदम भावुक हो जाते है सहायता करने की भावना से बिना सोचे समझे जल्दवाजी में दिए गए खाता में पैसा ट्रान्सफर कर देते हैं और एक बहुत बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते है। 


भविष्य मे यदि आपको कोई ऐसी काँल या मैसेज आता है तो कृपया पैसे जमा करवाने से पहले अपने दोस्त या रिश्तेदार जिसकी ओर से पैसे की मांग की गई हो को टेलीफोन करके मामले की सत्यता जान लें। अपनी फेसबुक प्रोफाईल फोटो में सुरक्षा गार्ड लगाएं व अपनी फेसबुक आईडी को Two factor Authentication  से सुरक्षित करें। 


No comments:

Post a Comment