राकेश शर्मा: जसूर: 30 जनवरी 2020
26 जनवरी की आर ओ परेड मे भाग लेने वाली विकास खंड नूरपूर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली की +2 की छात्रा निकिता को पाठशाला प्रांगन मे गाँव के उप प्रधान नरेश शर्मा ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नरेश शर्मा ने इस छात्रा की कमजाबी के लिए पाठशाला प्रधानाचार्य सोमलता तथा अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि निकिता का आर ओ परेड शिमला मे भाग लेना पाठशाला तथा गावों के लिए एक गौरवशाली इतिहास के बराबर है।
समारोह के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य सोमलता ने निकिता के आर ओ परेड मे चुने जाने का श्रेय पी ओ अफिसर सुशील कौशल, नैना देवी को दिया तथा स्कूल के छात्र व छात्राओं को भी बताया कि लग्न और मेहनत से जो कार्य किया जाए तो कोई मुकाम हासिल करना कठिन नही होता है।
पी ओ अफिसर सुशील कौशल ने बताया कि निकिता का आर ओ परेड मे शामिल होना हमारे स्कूल और गाँव के लिए एक गौरव की बात है क्योकि इस परेड के चुनाव मे हिमाचल के 6800 वालंटियर छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जिसमे 42 छात्र 42 छात्राओं को चुना जाना था जिसमे हमारी पाठशाला की निकिता को भी चुना गया जिसने 26 जनवरी की आर ओ परेड मे भाग लिया और हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल वणडारु ददात्रे के साथ मिलने का अवसर मिला।
इस परेड मे भाग लेने से निकिता का आत्म विश्वास बढेगा तथा आगे भी ओर कुछ सिखने का मौका मिलेगा। उन्होने स्कूल के सभी बच्चों को कहा कि वह भी अगर मेहनत और लग्न से कार्य करे तो उन्हे भी ऐसा सौभाग्य प्राप्त हो सकता है उन्होंने नैना देवी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया।
निकिता ने अपनी कामयाबी पर पी ओ अफिसर सुशील कौशल,नैना देवी हिस्ट्री लैकचरार स्कूल प्रधानाचार्य सोमलता तथा अन्य अध्यापकों का भी धन्यवाद किया और कहा कि अगर मुझे स्कूल प्रधानाचार्य सोमलता पी ओ अफिसर तथा अध्यापकों का आशीर्वाद नही होता तो मेरा इस मुकाम तक पहुंचना आसान नही हो सकता था।
No comments:
Post a Comment