Thursday, January 30, 2020

फतेहपुर से लापता दो बच्चों में से एक का मिला शव




राकेश शर्मा: जसूर: 30 जनवरी 2020


पुलिस थाना फतेहपुर की पंचायत ठेहड़ के गांव गंडीरी के 26 जनवरी  से लापता दो बच्चों में से एक का शव में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है


पुलिस थाना क्षेत्र इंदौरा के तहत ग्राम पंचायत गदराना के कनियाट जंगल में नाबालिग का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान 11 वर्षीय रमन स्पुत्र रमेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की रमन के नाक में से खून भी बहा हुआ था। 



उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को फतेहपुर से 2 लड़के अभिषेक (17 वर्ष ) व रमन कुमार (11वर्ष) अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना फतेहपुर में दर्ज करवाई थी। बच्चों की हर जगह तलाश की गई लेकिन उनका कोई भी सुराग न मिल पाया। 


बीरवार को एक गद्दी को अपने भेड़ें चराते समय शव पर नज़र पड़ी। गद्दी अपनी भेड़ बकरियां कनियाट जंगल में चरा रहा था की अचानक उसकी नज़र बच्चे के शव पर पड़ी। जिसकी सूचना तुरंत ग्राम पंचायत प्रधान को दी गई। 


पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जंगल में पुलिस को भी काफी दूर तक पैदल चलना पड़ा। 


पुलिस दूसरे गुम हुए लड़के अभिषेक (17वर्ष) की भी तलाश जंगल में कर रही है।


No comments:

Post a Comment