राकेश शर्मा: जसूर: 05 जनवरी 2019
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यपारिक कस्वा जसूर के वार्ड नंबर 6 (सिनेमा हॉल) में चोरों द्वारा बीती रात सेवानिवृत अध्यापक विजय जोशी के घर पर चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया।
जिस समय चोरी हुयी उस समय घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था। विजय जोशी अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी के पास चंडीगढ़ गए थे। जबकि बेटा संदीप जोशी भी घर पर नहीं था।
चोरों द्वारा घर के प्रत्येक कमरे के समान और अटैचियों को खंगाला गया वहीँ गोदरेज के सेफ तक तोड़कर सारे सामान की छानबीन की गयी। बेटे संदीप जोशी ने बताया कि चोरों द्वारा घर के गेट का ताला तोड़कर उक्त ताले को सामने स्थित घर के बाहर लगा दिया तथा बगल के घर के बाहर के गेट को तारों से बांध दिया था ताकि कोई बाहर ना निकल सके।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। बहीं मुहल्ले वासियों के अनुसार उक्त मुहल्ले में इससे पहले भी चोरियां हो चुकी है। लोगों ने पुलिस से चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
नूरपुर पुलिस थाना प्रभारी मोहनलाल भाटिया ने कहा कि घर के मालिक विजय जोशी के चंडीगढ़ से घर पहुंचने के बाद ही चोरी हुए सामान का आंकलन किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment