राकेश शर्मा: 02 जनवरी 2020
पुलिस पोस्ट सुल्तानपुर (चम्बा) की एक टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि खैजर चौक पर बीरवार सुबह लगभग 9.15 बजे एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र बाजर सिंह निवासी गांव किन्दा डाकघर कुपाहरा ओबरी से सुल्तानपुर की ओर पैदल आ रहा है और उसके पिठू बैग में अवैध शराब भर राखी है।
पुलिस ने अशोक कुमार को रोक कर उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास से 10 लीटर अवैध शराब की प्लास्टिक कैन बरामद की गई गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है।
वहीँ एक अन्य मामले में पुलिस ने एक दुकानदार संजीव कुमार पुत्र बाबू राम गाँव परिहार पो दारदा की दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर 6 बोतल शराब उना नंबर 1 (4500) बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू ककर दी है।
पुलिस पोस्ट सुल्तानपुर (चम्बा) की एक टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि खैजर चौक पर बीरवार सुबह लगभग 9.15 बजे एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र बाजर सिंह निवासी गांव किन्दा डाकघर कुपाहरा ओबरी से सुल्तानपुर की ओर पैदल आ रहा है और उसके पिठू बैग में अवैध शराब भर राखी है।
पुलिस ने अशोक कुमार को रोक कर उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास से 10 लीटर अवैध शराब की प्लास्टिक कैन बरामद की गई गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है।
वहीँ एक अन्य मामले में पुलिस ने एक दुकानदार संजीव कुमार पुत्र बाबू राम गाँव परिहार पो दारदा की दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर 6 बोतल शराब उना नंबर 1 (4500) बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू ककर दी है।
No comments:
Post a Comment