Thursday, January 23, 2020

जसूर के पास छतरोली में कार बाइक भिड़ंत में एक की मौत




राकेश शर्मा: 23 जनवरी 2020


पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 154  पर प्रमुख  व्यापारिक कस्वा जसूर के साथ लगते छतरोली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर को छतरोली नामक स्थान पर एक कार नंबर HP 54C-6713 व मोटरसाइकिल नंबर HP 38F-1482 की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में  वाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाकिल के परखच्चे उड़ गए वहीँ कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। 


मृतक की पहचान बिहार के गोपालगंज जिला निवासी सोनू पटेल के रूप में बताई जा रही है।


स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment