राकेश शर्मा: जसूर: 04 जनवरी 2019
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-zZze-M0Sg6LI-5Bik_efcLbN01zjmRJqfKulpzUec1T-8IsllqQsvpm2If9iJELs5Lcejn82Zp6C0PXW9igqhgIkDzUhOeTZsyGamZBpjHQ_t-14elL8S_fTOQiNAQ6x_1iz1_1kMVtm/s640/WhatsApp+Image+2020-01-04+at+17.35.43.jpeg)
हिमाचल के जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत रैहन के गांव कदाना की 20 वर्षीय नताशा उर्फ गुड़िया स्पुत्री श्रीमति सीमा गुलेरिया व श्री करण गुलेरिया ने मीडिया विजन मिस हिमाचल का खिताब जीत कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि इलाके का नाम भी किया रोशन है।
28 दिसम्बर को हमीरपुर में हुए ग्रान्ड फिनाले में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ कर नताशा ने मिस हिमाचल का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल 85 प्रतिभागी थीं जिनमें से 9 का चयन ग्रांड फिनाले के लिए हुआ था।
शनिवार 4 जनवरी को रैहन पहुंचने पर नताशा का भव्य स्वागत किया गया। नताशा ने अपनी इस कामायावी का श्रेय अपने माता पिता को दिया। नताशा का सपना वर्ल्ड टूयर पर जाने का है।
बचपन से ही ड्रॉईंग में नताशा उर्फ गुड़िया को महारत हासिल थी। बी सी ए करते करते भी कई अध्यापकों के फोटो बनाकर इनाम ले चुकी है।
मीडिया विजन कम्पनी के सौजन्य से करवाई गई प्रतियोगिता में नताशा ने प्रथम स्थान, हमीरपुर की बबीता कौशल ने प्रथम रनर अप व प्रिया ने द्वितीय रनर अप के रूप में अपनी पहचान बनाई।
करण गुलेरिया व सीमा गुलेरिया के घर नताशा गुलेरिया उर्फ गुड़िया का जन्म 1999 में हुआ। नताशा ने मिस हिमाचल बनने के लिए कड़ी मेहनत की। नताशा के अनुसार उसे बचपन से ही ड्रॉईंग का शौक रहा है। नताशा गुलेरिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हंस राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल रैहन से की। जबकि जमा दो की पढ़ाई कामरेड राम चन्द्र उच्चतर विद्यालय से उत्तीर्ण की।
वहीं धर्मशाला में स्थित इग्नू के सेंटर से बीसीए की पढ़ाई की। बीसीए पढ़ाई के साथ नताशा ने मिस हिमाचल की प्रतियोगता में अपना भाग्य आजमाने के बारे में सोचा। ऐसे में नताशा गुलेरिया प्रतियोगिता की तैयारी के लिए गहन अध्ययन किया।
माता पिता के सहयोग से नताशा ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की मन बनाया। कड़े संघर्ष में नताशा ने अपने ज्ञान, हाजिर जवाबी, सूझबुझ व सकारात्मक सोच से प्रतियोगिता की सभी सीढ़ियों को सफलता पूर्वक पर किया।
फाइनल राउंड में सभी प्रतियोगियों पर भारी पड़कर नताशा गुलेरिया को अंत में निर्णायक मंडल ने उसे मिस हिमाचल चुन लिया। नताशा गुलेरिया की इस उपलब्धि से उसके माता पिता को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया।
नताशा का इकलौता छोटा भाई साहिल गुलेरिया बड़ी बहन की इस उपलब्धि से बेहद खुश है। वहीं नताशा की उक्त उपलब्धि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी। नताशा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता को ही देती है।
शनिवार को घर वापिसी पर कामरेड रामचन्द्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या कुसुम गुलेरिया, व हंस राज स्कूल के प्रधानाचार्य राम कुमार वर्मा ने उसका भव्य स्वागत किया।साथ ही कहा यह उनके स्कूल व क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
Congrtulations
ReplyDeleteCongrats
ReplyDelete