Wednesday, January 8, 2020

नंगलाहड़ (नूरपुर) के एकलव्य को "हिम प्राइड अवार्ड"




राकेश शर्माः जसूर: 08 जनवरी 2020


उपमंडल नूरपुर के गांव नगंलाहड़ निवासी फिल्ममेकर एकलव्य सेन को सोलन में आयोजित एक कार्यक्रम में हिम प्राईड अवार्ड से नवाजा गया है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 


सोलन में प्रमोटर सोशल एवं कल्चर हेरिटेज ऑफ़ हिमाचल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्रों मे हिमाचल का नाम चमका रहे लोगों को हिम प्राईड अवार्ड से नवाजा गया। 


कार्यक्रम में कनाडा के सांसद सुख ढालीवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अपने हाथों से अपने अपने क्षेत्रों मे हिमाचल का नाम चमका रहे लोगों को हिम प्राईड अवार्ड से नवाजा।


एकलव्य को अभी तक तीन अवार्ड मिल चुके हैं। जिनमें स्टार ऑफ़ देव भूमि, उनकी फिल्म रिवाज के लिए बैस्ट फिल्म अवार्ड तथा फिल्म आईना के लिए मोस्ट पापूलर फिल्म का अवार्ड मिल चुका है।


एकलव्य फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में पिछले लगभग 4 सालों से कार्यरत हैं। अभी तक उन्होने 26 लघु फिल्मों को निर्माण किया है। वहीं 33 म्यूजिक वीडियो  में भी काम कर चुके हैं।


एकलव्य की फिल्में ज्यादातर महिला सशक्तिकरण पर आधारित होती हैं। उनकी फिल्में रिवाज, आईना व गीता इसी तरह की फिल्में हैं जिन्होने काफी सुर्खियां बटोरीं। 


एकलव्य की आने वाली लघु फिल्मों में गीता और आईना-2 हैं। वहीं एकलव्य सिंगिंग में भी डेव्यू करने जा रहे हैं। शीघ्र की उनकी मीठी और सुरीली आवाज में गाने श्रोताओं को सुनने के लिए मिलेंगें। 


एकलव्य ने अपनी सफलता का श्रेय आने माता पिता व उनके करियर में अहम भूमिका निभाने वाली देव भूमि हिमकला मंच को दिया। 



No comments:

Post a Comment