राकेश शर्मा: जसूर: 17 जनवरी 2020
क्या होगी जाँच? लोगों को इंतज़ार
क्या होगी जाँच? लोगों को इंतज़ार

हिमाचल प्रदेश की जिला कांगड़ा में एक ही नम्बर एचपी 40A6946 की दो गाड़ियों के सड़क पर दौड़ने के सम्बन्ध में विभिन्न समाचार माध्यमों में छपे समाचार के बाद प्रशासन ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है।
इस सम्बन्ध में उपमंडलाधिकारी काँगड़ा (ना०) ने उपमंडल पुलिस अधीक्षक जवाली को क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 40 A 6946 नंबर मारुति ऑल्टो 800 जिसके मालिक का नाम ओमप्रकाश पुत्र राम लाल गांव घटटू डाकघर लिल्ली तहसील व जिला काँगड़ा के नाम पर पंजीकृत है।
जबकि इसी नंबर की एक अन्य गाड़ी टाटा सफारी जो कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर तहसील में इसी नंबर के साथ घूमती रही लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक न लगी। समाचार प्रत्रों व अन्य माध्यमों खबर आने के बाद अब प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
No comments:
Post a Comment