राकेश शर्मा: जसूर: 2020 क्या बोले
स्वामी विवेकानंद जी की 157वीं जयंती के उपलक्ष्य पर वज़ीर राम सिंह पठानिया राजकीय डिग्री कालेज देहरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक ज़िला इकाई नूरपुर द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करवाया गया, जिसमे स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि राज्यसभा के पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में गत वर्ष 6 अक्टूबर को करवाया गया था। नूरपुर ज़िला के 54 स्कूलों के नवमीं से बाहरवी कक्षा तक के 2243 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।
उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक हजार से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान की विभिन्न प्रतियोगितायों का आयोजन करवाया गया है। उन्होंने इसके लिए अखिल भारतीय परिषद के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के जीवन को जानने और समझने का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम और अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन है जो हमें धैर्य, संयम, अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाता है।
उन्होंने कहा कि स्वामी जी उच्च विचारों वाले ऐसे महापुरुष थे, जिनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने अपने समय में थे। उनके द्वारा दिये गए विचार न सिर्फ देश के लिये बल्कि सम्पूर्ण मानवजाति के लिये प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने विश्व में भारत की एक अलग पहचान स्थापित करवाई थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं तथा उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के उच्च विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का आज भी संचार करते हैं।
विपिन परमार ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है । उनकी जीवनशैली, नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों में बदलाव आ रहा है। उन्होंने बच्चों से अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से स्वामी जी तथा अन्य महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए उन्हें अपनी ऊर्जा का दोहन अपने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ देश को विकास की ओर ले जाने की दिशा में लगाने पर बल दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकता सशोधन अधिनियम पर कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर उनकी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा की यह कानून किसी की नागरिकता को छिनने वाला नही है, केवल विरोधी दलों द्वारा इस पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से ऐसे किसी भी दुष्प्रचार से बचने का आग्रह किया।
उन्होंने प्रतियोगिता के प्रतिभाशाली विजेताओं को नकद पुरुस्कार, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment