Thursday, January 16, 2020

KCCB गंगथ को मिली ATM सुविधा



राकेश शर्मा: जसूर: 15 जनवरी 2020



कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक गंगथ में ए टी एम की सुविधा मुहैया करवा दी गई है। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज तथा इंदोरा की विधायिका रीता धीमान धीमान ने बुधवार को एटीएम का उद्घघाटन किया। इस अवसर पर कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने कहा कि बाबा श्री क्यालू जी की कृपा से क्षेत्र के लोगों की मांग को हमने पूरा कर दिया है अब बैंक के उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह एटीएम का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें जिससे नरेन्द्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो सके।


विधायिका ने इस मौके पर कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर समय प्रयासरत हैं। एक प्रश्न के उत्तर में इन्होंने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को गंगथ की समस्याओं से रूबरू करवा कर गंगथ के स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल का दर्जा दिलाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सहूलियत सुचारू रूप से मिल सकें ।


इस अवसर पर बैंक के एम डी विनय कुमार, एजीएम नवदीप महाजन, गंगथ शाखा के प्रबंधक रविन्द्र शर्मा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणबीर सिंह उर्फ निक्का, शाखा प्रबंधक सतीश शर्मा, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष घनश्याम संबियाल, पूर्व वाईस चेयरमैन भुवनेश शर्मा, केवल सिंह कलोत्रा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र भल्ला , भाजपा नेता रणजीत सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की ।


No comments:

Post a Comment