राकेश शर्मा: जसूर: 24 जनवरी 2020
गंगथ वाया रप्पड़-कुट्टा मार्ग पर बीएड कॉलेज के पास शुक्रवार को एक स्कूली बस, एक पिकअप और उन्हें निकालने गया एक ट्रैक्टर भी लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया निर्माण के समय बिछाई गई मिट्टी के दलदल में फंस गए। जिस करना लोगों को भरी परेशानियों को सामना करना पड़ा।
लोगो का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने लगभग 5 माह बीत जाने के बाद भी इस पुलि की पक्की भरपाई नहीं की और ना ही इसके दोनों तरफ साइड वाल लगाई जिससे हादसो का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार को स्कूली बस जिस प्रकार दलदल में एक तरफ धंस गई इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
लोगों का यह भी आरोप है कि लोक निर्माण विभाग नूरपुर के पास हुए स्कूली बस हादसे को शायद भूल गया जिसमें कई परिवारों के चिराग बुझ गए थे वह जख्म अभी भी हरे हैं। शुक्रवार को इस पुल के पास बस उस समय धंस गई जब वह बच्चों को लेकर जा रही थी इसमें एक पिक अप भी धंस गई इन्हें निकालने के लिए लाया गया ट्रैक्टर भी धंस गया। जिन्हे की बड़ी मशक्क़त के बाद निकला गया।
लोगों का कहना है कि विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से पुली का निर्माण तो करवा दिया लेकिन इसकी भरपाई कच्ची ही रहने दी इसमें मिट्टी आदि बिछाकर आनन-फानन में अपने कार्य को अंजाम दे दिया जो आज लोगों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
लोगों ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस पुली के दोनों तरफ साइड वाल लगाई जाए तथा इसमें सोलिंग आदि डालकर भरपाई की जाए ताकि हादसों से बचा जा सके तथा यातायात में परेशानी ना हो
इस संबंध में में लोक निर्माण विभाग कार्यालय गंगथ के कनिष्ठ अभियंता अखिल चौधरी का कहना है कि पुलि निर्माण के समय इसकी कच्ची भराई की गई थी लेकिन बारिश के कारण इसमें दलदल हो गई।विभाग ने रोलर भेजा है इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइड- वाल का अभी टेंडर नहीं हुआ है। टेंडर कर इसे जल्द पूरा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment