Monday, January 6, 2020

सम्मान समारोह: स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार व ABVP राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी रहेंगी मौजूद



राकेश शर्मा: जसूर: 06 जनवरी 2019


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला नूरपुर की एक बैठक बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में आयोजित की गई। बैठक में जिला संगठन मंत्री अमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला स्तरीय अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। 


बैठक में 11 जनवरी को होने वाली जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह के वारे विचार विमर्श किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गत 6 अक्टूबर को पूरे हिमाचल प्रदेश में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  संगठनात्मक जिला नूरपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिला स्तर  पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व स्कूल  स्तर  पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11 जनवरी को देहरी महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद सम्मानित करेगी। 


इसमें  54 विद्यालयों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला संयोजक अर्चित चौधरी ने बताया कि प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री विपिन सिंह परमार जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहेंगी


No comments:

Post a Comment