Monday, January 13, 2020

इंडियन आइडल 2 में अन्नू मलिक के हिमाचली सेब अनुज शर्मा ने गाया तेरा मिठ्ठा मिठ्ठा हसना




राकेश शर्मा: जसूर: 12 जनवरी 2020




इंडियन आईडल टू के रनर अप रैहन निवासी अनुज शर्मा ने पहाड़ी गाना  "तेरा मिठ्ठा मिठ्ठा हँसना" अभी हाल ही में रिलीज़ किया है। गाने के रिलीज के बाद रविबार को अनुज शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहाड़ी गाने "तेरा मिठ्ठा मिठ्ठा हँसना" को यू ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिआ प्लेटफॉर्म्स पर लोगों का खूब प्यार, आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है और लोग गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।




उन्होंने कहा हिमाचल के युबाओं में खूब टैलेंट है लेकिन उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म नही मिल पा रहा है जिस कारण उनका टैलेंट सबके सामने नही आ पा रहा है। उन्होंने हिमाचल सरकार से गुहार लगाई है कि बो हिमाचल में भी 24 घण्टे चलने बाला चैनल चलाये जिस पर खबरों के साथ हिमाचली युबाओं के टैलेंट को दिखाया जा सके।




इस मौके पर अनुज शर्मा ने अपने करियर  के बारे में विस्तार से चर्चा की। उनके साथ विस्तार से बातचीत को और उनके गाने "तेरा मिठ्ठा मिठ्ठा हँसना"  के कुछ बोल आप  इस लिंक पर क्लिक करके भी सुन सकते हैं:- https://youtu.be/zuFtXFY1xQU




अनुज शर्मा ने कहा कि उनके संगीत में करियर बनाने में उनके बड़े भाई का सबसे बड़ा योगदान रहा है। वहीं इंडियन आइडल में पहुचने के लिये उनकी धर्मपत्नी का योगदान सराहनीय रहा है। इस मौके पर उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपने पहाड़ी गाने के दो बोल भी सांझे किये।




इस दौरान उनके साथ उनके घनिष्ठ मित्र बजीर राम सिंह राजकीय महाबिधालय देहरी में तैनात संगीत बिषय के प्रोफेसर राकेश गर्ग भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment