Monday, January 13, 2020

आज दिनांक 13-01 2020 को थाना में गश्त पर गये जवानों ने करीब12:30 AM पर सूचित किया कि SBI बैंक के साथ एक मकान में आग लग गयी है।जिस सूचना पर थाना से ASI सोहन लाल मय मुलाजमान मौका पर पहुँचे जो मौका पर संदीप कुमार पुत्र तुलसी राम निवासी सांगला के दो मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग हुई थी। जो संदीप कुमार ने बतलाया कि वह खाना खाने के पश्चात अपने भतीजे पवन के साथ मकान में सो गया था। तो थोड़ी देर बाद उसके मकान में न जाने कहाँ से आग लग गयी। जिस पर उसने व उसके भतीजे ने भाग कर अपनी जान बचाई ।
मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जो आग पर स्थानीय लोगो व अग्निशमन विभाग की गाड़ी की मदद से बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया।मौका पर मौजिज वयक्ति कानूनगो , प्रधान व उप प्रधान ग्राम पंचायत सांगला भी मौजूद थे। आगजनी में कोई जानी नुकसान नही हुआ है, पर घर का सारा कीमती सामान जेबर व राशन जलकर राख हो गए।
https://www.amazon.in/?openid.assoc_handle=amzn_associates_in&openid.claimed_id=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in%2Fap%2Fid%2Famzn1.account.AHH2ZK2DU3K6UFZULXGFVPTEBXXQ&openid.identity=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in%2Fap%2Fid%2Famzn1.account.AHH2ZK2DU3K6UFZULXGFVPTEBXXQ&openid.mode=id_res&openid.ns=http%3A%2F%2Fspecs.openid.net%2Fauth%2F2.0&openid.op_endpoint=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in%2Fap%2Fsignin&openid.response_nonce=2020-01-13T14%3A11%3A19Z-6207614641170919645&openid.return_to=https%3A%2F%2Fwww.amazon.in&openid.signed=assoc_handle%2Cclaimed_id%2Cidentity%2Cmode%2Cns%2Cop_endpoint%2Cresponse_nonce%2Creturn_to%2Cns.pape%2Cpape.auth_policies%2Cpape.auth_time%2Csigned&openid.ns.pape=http%3A%2F%2Fspecs.openid.net%2Fextensions%2Fpape%2F1.0&openid.pape.auth_policies=http%3A%2F%2Fschemas.openid.net%2Fpape%2Fpolicies%2F2007%2F06%2Fnone&openid.pape.auth_time=2020-01-13T14%3A11%3A19Z&openid.sig=cgq2Ge%2BvIb2F3%2FUkjun6Kf2x1NX67s59%2FWyo09gu%2BSU%3D&serial=&
https://www.amazon.in/gp/product/B07RFDPYS4/ref=as_li_qf_asin_il_tl?ie=UTF8&tag=dnajassur-21&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B07RFDPYS4&linkId=b3cd6acdd8ed85cfc584bba83f0a1245

No comments:

Post a Comment