राकेश शर्मा: जसूर: 31 जनवरी 2020 हादसे युवती की मौत
जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर रैहन के समीप शुक्रवार शाम को एक दर्नाक हादसे में बस के टायर के नीचे आने से युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान अदिति धीमान पुत्री सुरिंद्र धीमान निवासी नरनूंह के रूप में हुई है।
अदिति रैहन में सिलाई का काम सीखती थी। शुक्रवार शाम को अदिति अपने पिता के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थी कि इसी दौरान बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण युवती का पिता आगे की तरफ गिरा तो युवती सड़क पर गिर गई और उसी बस के टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि घायल पिता को उपचार के लिए ले अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ बस को कब्जे में ले लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते डी एस पी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment