Saturday, January 25, 2020

GSSS खन्नी में बंटी मिठाई: जानिए क्यों



राकेश शर्मा: जसूर: 25 जनवरी 2020 


विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व हिमाचल पूर्ण राज्यत्व  दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। 


इस अवसर पर स्कूल राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रंजीव कुमार, निर्वाचन साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी संजीव, सतीश कुमार व त्रिशला पठानिया ने बच्चों को मतदाता दिवस की जानकारी दी और राष्ट्रीय हित व देशहित में बच्चों को मतदान के लिए प्रेरित किया। 


इस अवसर पर अनीश कुमार, हर्ष, वंश, गोल्डी, अंकित, पुनीत, रिया , अभिषेक अत्री, शिवाली, रवीना, साक्षी तथा नजमा आदि छात्रों ने भाषण , पेंटिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य की तरफ से समारोह के अंत में बच्चों को मिठाई भी बांटी गई।


No comments:

Post a Comment