राकेश शर्मा: जसूर: 16 जनवरी 2020
जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक श्री विमुक्त रंजन के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत डमटाल थाना के SHO हरीश गुलेरिया की अगुवाई में पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर मोहटली गांव मे दो बाइक सवार युवकों से तलाशी के दौरान 72.81 ग्राम नशीला पाउडर ब 6.85 ग्राम हेरोइन तथा 100 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
दोनों युवकों की पहचान संजीव कुमार उर्फ अफरीदी पुत्र सुरिंदर गांव मोहटली उम्र 27 साल ब युवराज पुत्र महिंदर सिंह गांव सूरजपुर उम्र 27 साल हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी ND&PS act ब अन्य मुक़दमें दर्ज है।
पुलिस काफी समय से दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। नशे की खिलाफ अभियान में पुलिस को सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment