राकेश शर्माः जसूरः 31 जनवरी 2020
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiAbhgLzuCjCDDHbtNvN2w-ywvYe8XucAK1dFJyxJjg9Y7I20oaXmHvBOSxXXQyBCxf3QNOLx8mc8j8Tq37L597NfM0NbfHJ_bvw-1J8scbB0OWQV911lHHB03xOzC7vhaaS0n8VVziIi8f/s400/1.jpeg)
पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत पंचायत ठेहड़ के गाँव गंडीरी के दो घरों के लापता दो बच्चों की तलाश तो खत्म हुई लेकिन उनके शव मिलने के साथ। अभिषेक उम्र लगभग 17 साल व रमन कुमार उम्र लगभग 11 साल अपने अपने परिवार को सदा के लिए बिलखने के लिए छोड़ गए।
सात-आठ परिवारों के छोटे से गन्डीरी गांव में रहने वाले दोनों बच्चों में से रमन की शव गुरुवार को जबकि पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान में अभिषेक की शव शुक्रवार को रुडबाल के ही जंगल में मिली। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया। किसी अंजाने भय से लोगों को अपने बच्चों की चिंता भी सताने लगी है।
अभिषेक की शव रुडबाल के ही जंगल में रमन की शव से लगभग दो सौ मीटर दूर गहरे नाले में पड़ी मिली। 26 जनवरी वाले दिन दोनों का इस तरह घर से अचानक लापता होना और और चार व पांच दिन बाद घर से दस किलोमीटर दूर घने जंगल मे दोनों की शव का मिलना कहीं न कहीं एक बड़ा सवाल छोड़ गया है।
स्थानीय लोगों से के अनुसार दोनों बच्चे एक ही गांव में आस पास रहते थे। 26 जनवरी को छुट्टी के चलते दोनों घर के पास ही घास काटने के लिए गए लेकिन बापिस नहीं आए। काफी इंतजार के बाद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने जब खेत मे जाकर देखा तो वहां पर घास डालने वाली टोकरी वहीं पड़ीं थी। समापद दोनों बच्चे वहां आस पास भी कहीं नजर नहीं आये।
काफी ढूंढने के बाद आखिरकार परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर में कर दी। पुलिस चार दिन बच्चों की तलाश करती रही लेकिन उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी।
30 जनवरी को दोपहर बाद एक भेडपालक ने पंचायत गदराणा के जंगल रुडबाल में एक शव देखी। उसने स्थानीय पंचायत को इसकी सूचना दी। जिस पर पंचायत प्रधान ने इंदौरा पुलिस को इस बाबत सूचित किया।
पुलिस तत्काल स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों की शिनाख्त से पता चला कि उक्त शव 11 बर्षीय रमन कुमार स्पुत्र रमेश की है। इसी बीच पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। आखिरकार 31 जनवरी सुबह लगभग 11 बजे दूसरे लड़के अभिषेक की शव भी पुलिस को उसी जंगल में लगभग 200 मीटर दूर एक गहरे नाले में मिली।
बताया जा रहा रमन की शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े हुए थे। वहीं जो उन लापता बच्चों के पास दराटी व मोबाइल था बो भी थोड़ी दूरी पर मिला।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कि दूसरे बच्चे का शव भी बरामद हुआ है। फौरैंस्कि टीम ने भी साक्ष्य जुटाएं हैं। 30 जनवरी को मिले बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जवकि आज मिले बच्चे के शव का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं एक स्वाल के जबाव में उन्होने कहा कि डरने जैसी काई बात नहीं हैं अविभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें।
No comments:
Post a Comment