Wednesday, January 1, 2020

हिमाचल की योग शिक्षिका सुरक्षा चौहान दिल्ली में योगगुरू विजयपदचिन्ह से सम्मानित



राकेश शर्मा: 01 जनवरी 2020





दिल्ली के ईस्ट पटेलनगर Butterfly Event Hall में "आज की दिल्ली" मैगज़ीन, योगराज फिल्मस एंड फैशन और आलम्बन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम "आलम्बन वर्ल्ड सोशल एचीवर अवार्ड"  का आयोजन किया गया।


जिसमें हरेक कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित सराहनिय कार्य करने वाली प्रतिभाशाली जानी मानी हस्तीयों को सम्मानित किया गया। पूरे हिमाचल के लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है कि इस कार्यक्रम मे हिमाचल के जिला कांगड़ा, तहसील नूरपुर के परगना (खन्नी) गांव की सुरक्षा चौहान जिन्हें इसी वर्ष महामहिम राज्यपाल के हाथों योगा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया था, उन्हें विशेष रूप से प्रतिष्ठित अतिथी के रूप में आमंत्रित किया गया और साथ ही साथ उन्हें "योगा गुरू विजयपदचिन्ह" देकर विशेष सम्मान भी दिया गया।


जब सुरक्षा चौहान से देश मे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ती अनैतिक घटनाऔं के कारण व सुझाव के बारे में पूछा गया तो सुरक्षा चौहान ने बताया कि इसका सर्वप्रथम कारण लोगों में कानून के डर का अभाव है तो इसलिए सर्वप्रथम देश में कानून व्यवस्था और न्याय व्यवस्था का सशक्त होना अनिवार्य है।


सुरक्षा चौहान ने बताया कि दूसरा बड़ा कारण वर्तमान समय में हमारा अपनी जड़ों से, अपने संस्कारों से दूर होना है, जिस प्रकार एक पौधा अपनी जड़ों से जब तक मिट्टी में रहता है जीवित रहता है और इसके साथ ही जब उसे अच्छी खाद व जल देकर सींचा जाता है तो वही पौधा एक बड़ा छायादार वृक्ष बनकर सबको छाया और मीठे फल देता है। 


ठीक उसी प्रकार जब हम बचपन से ही अपने बच्चों की परवरिश अच्छे संस्कारों और सीख देकर करेंगे तो निसंदेह वे बड़े होकर अपने अभिभावकों के लिए अच्छी संतान, विश्व के लिए अच्छे इंसान और देश के लिए अच्छे नागरिक सिद्ध होंगे, जिससे कि ये सारी अनैतिक घटनाएं स्वयंम ही खत्म हो जाएंगी, पर इसके लिए अभिभावकों और शिक्षकों दोनों को मिलकर काम करना होगा।


योग शिक्षिका सुरक्षा चौहान ने हर आयु वर्ग के लोगों को योग और मैडिटेशन से होने वाले लाभो से अवगत करवाते हुए योगा से जुड़े रहने के लिए भी प्रेरित किया। और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथिगण और इस कार्यक्रम के आयोजक आदर्णीय योगराज शर्मां का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया ।


No comments:

Post a Comment