Tuesday, March 31, 2020

एचपीएसईबीएल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया 3.03 करोड़ रुपये का अंशदान



राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 मार्च


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने आज यहां राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से 3.03 करोड़ और राज्य वन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपये के चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किए।


मुख्यमंत्री ने इस अंशदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रधान अरण्यपाल, वन अजय कुमार और प्रधान अरण्यपाल (वन्य जीव) डाॅ. सविता, राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक जेपी काल्टा और निदेशक सुदेश कुमार मोखटा तथा वन अरण्यपाल राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


दिल्ली में गैर-सरकारी संस्थाओं से हिमाचलवासियों की मदद का अनुरेाध




राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 मार्च 

उप-आवासीय उपायुक्त ने आज नई दिल्ली में जानकारी दी कि एनसीआर दिल्ली स्थित विभिन्न हिमाचली गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर आग्रह किया गया है कि वे संकट की इस घड़ी में आगे आएं और लाॅकडाउन के कारण दिल्ली एनसीआर में फंसे हिमाचलवासियों की सहायता करें। उन्होंने उनसे इस जरूरत की घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए उदारतापूर्वक दान करने का भी अनुरोध किया।


उन्होंने कहा कि हिमाचल सोशल बाॅडीज फेडरेशन ने भोजन और ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए धर्मशाला की पेशकश की है, जिससे इसमें 50 लोगों को शामिल करने की क्षमता है।


विवेक महाजन ने इस नेक कार्य के लिए फेडरेशन के उपाध्यक्ष के.आर वर्मा का धन्यवाद किया है।
इसके अलावा, दिल्ली में गठित हिमाचल चैप्टर के विभिन्न अन्य सदस्यों ने भोजन, राशन, दवाइयां और अन्य राहत उपायों को वितरित करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।


विवेक महाजन ने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें समय पर मदद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया है और हिमाचल से जुड़े प्रतिनिधियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगांे की जरूरतों को देखने के लिए कहा गया है।


उन्होंने दिल्ली में फंसे हिमाचलियों के लिए प्रभावी निगरानी और समय पर मदद के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार अधिकारियों की सूची नियंत्रण कक्षों में रखी गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत के समय लोग आवासीय उपायुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन से कभी भी संपर्क कर सकते हैं।


विवेक महाजन ने विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली में हिमाचलियों ने प्रभावी सामुदायिक भागीदारी का एक उदाहरण दिया है जिसका अनुकरण इस जरूरत के समय में दूसरे भी कर सकते हैं।


राजा का तालाब: कड़ी कार्रवाही - कर्फ्यू पास समय सीमा उलंघना पर पास रद्द




अनिल शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 मार्च 2020 

उपमंडल फतेहपुर में बाहर से आए अभी तक सात लोगों को आइसोलेट किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीएम फ़तेहपुर बलवान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कि उपमंडल फ़तेहपुर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में सात लोगों को 14 दिन के लिए एहतियात के तौर पर क्वारन्टीन किया गया है। 


वहीं उन्होंने बताया कि राजा का तालाब में एक व्यक्ति दो दिन पहले ही बाहरी राज्य से पहुंचा है। उसके बारे में सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली कि वो घर पर नहीं रह रहा। मंगलवार को उसे राजा का तालाब की नेरना पंचायत के धमाँ गांव से ले जाकर आइसोलेट सेंटर में रख दिया गया है। 


एसडीएम मण्डोत्रा ने बताया कि राजा का तालाब में लगाए पुलिस नाके पर कई गाड़ियों की चेकिंग की गई। इनमें से कुछ लोग कर्फ्यू पास में डाले गए समय की उलंघना करते पाए गए। ऐसे में उन लोगों के कर्फ्यू पास को उसी समय रद्द कर दिया गया है। 


वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक जलसे में शामिल कुछ हिमाचल के लोगों की शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि उपमंडल फ़तेहपुर इस बात को लेकर पूर्णतः सतर्क है और कहा कि निजामुद्दीन जलसे की सूचना के बाद दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे में दिल्ली व बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति को एहतियातन विभिन्न जगहों पर बनाये आइसोलेट सेंटर में भेजा जाएगा। 


एसडीएम बलवान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कि अब पुलिस की गश्त लिंक रोड़ में भी बढ़ाई जा रही है जिससे बिना किसी कारण घरों से बाहर निकले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके और कोई भी बाहर से जो लोग इन रास्तों से आ जा रहें हैं बो ना आ सकें।


गंगथ में अनावश्यक वाहनों की आवाजाही पर पुलिस की कार्रवाही

राकेश शर्मा: जसूर: 31 मार्च 2020 
कर्फ्यू के दौरान मंगलवार को गंगथ में अनावश्यक वाहनों की आवाजाही का पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया और  अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर मुकदमा  दर्ज किया गया। गंगथ पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि वह अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले सरकार के आदेशों का पालन करें। 
उन्होंने लोगों को कहा है कि बाजार में सामान खरीदने के लिए घर से पैदल आएं तथा आपस में भी उचित दूरी बनाए रखें। अति आवश्यक काम होने पर ही घर से निकले अन्यंथा घर में सुरक्षित रहें। उन्होंने फल और सब्जी विक्रेताओं तथा करियाना दुकानदारों को  भी चेतावनी दी कि अगर ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल किए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Monday, March 30, 2020

कोरोना वायरस की लड़ाई हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में भारतीय रेलवे के समस्त गार्ड देंगे 65 करोड़

राकेश शर्मा (हिमाचलविसिट)
भारतीय रेलवे के गार्ड जहाँ एक ओर खाने पीने के सामान व बिजली आपूर्ति हेतु कोयला व अन्य जरूरी सामान पहुँचाने के दिन रात रेलवे के साथ काम कर रहे है वहीँ मेल व पैसेंजर ट्रेन ना चलने के कारण मेल व पैसेंजर के गार्ड भी मालगाड़ी कार्य कर रहे है व आइसोलेशन वार्ड तैयार करने हेतु खाली कोचों को निर्धारित जगह भी पहुंचा रहे है।
लगातार काम करके देशसेवा करते हुए उन्होंने देश भक्ति की एक मिसाल और कायम की है।  भारतीय रेलवे के समस्त गार्डों के तय किया है कि 2 माह के वेतन से 2 दिन का वेतन(कुल 4 दिन) देश हित में देंगे।
ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल(AIGC)के जनरल सेक्रेटरी श्री एस पी सिंह जी ने इसकी सूचना सभी AIGC ब्रांचों व रेलवे अधिकारियों को दे दी है व कहा है कि हम तन मन धन से देश व रेल के प्रति समर्पित है व इस कठिन घड़ी में देश वासियों से घरों में ही रहने की अपील भी की है।

जानिए: सरकार राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष का उपयोग कहां करेगी




राकेश शर्मा (हिमाचलविसिट) 30 मार्च 2020

भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत जारी किए गए धन का उपयोग अब लाॅकडाउन में फंसे लोगों के लिए भोजन के प्रावधान के लिए किया जा सकता है, जो पहले आपदा संबंधी गतिविधियों के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इससे सम्बन्धित निर्देश जारी किए गए हैं। यह कहना है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का। 



उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की मदद कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके लिए भोजन और रहने की उचित व्यवस्था की जाए। इसी तरह चंडीगढ़ या दिल्ली में रह रहे छात्र और वहां कार्य करने वाले लोग, जो लाॅकडाउन के कारण फिलहाल घर वापस नहीं आ सकते, उनके लिए हिमाचल भवन चंडीगढ़ और दिल्ली में व्यवस्था कर दी गई है।


उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलेवार समेकित रिपोर्ट तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी, 2020 के बाद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न गांवों में कुल 6,943 मजदूर आए, लेकिन किसी में भी कोविड-19 के संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। उन्होंने कहा कि 9,629 प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन वितरित किया गया है और 1,735 प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न पंचायतों द्वारा ठहरने की व्यवस्था की गई है।


उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही कम करने के लिए उन्हें, राशन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने लोगों को घर में ही रहने में मदद करने के लिए स्वयंसेवकों के माध्यम से होम डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है।


जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सोमवार को विभिन्न सीमावर्ती ज़िलों में विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। राज्य के बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों में 75 वाहनों में 19,534 एलपीजी सिलेंडर, 19 वाहनों में 1,40,450 लीटर डीज़ल/पैट्रोल, 129 वाहनों में 40,200 लीटर दूध, 646 वाहनों में 2,132 टन से अधिक किराने का सामान व सब्जियां, 1400 ब्रैड के पैकेट व अंडों की 400 ट्रेे, 78 वाहनों में 243 टन विभिन्न जरूरी दवाइयां, सेनिटाइजर व मास्क तथा 61 वाहनों में 242 टन से अधिक पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है।


उन्होंने बताया कि सरकार कोविड-19 वायरस के कारण किए गए लाॅकडाउन के दौरान लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रही है। वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए राज्य में आवश्यक और गैर-आवश्यक सभी वस्तुओं के परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है।


Saturday, March 28, 2020

आज (28 मार्च) के लिए सब्ज़ियों के इससे अधिक दाम न दें




राकेश शर्मा: जसूर: 28  मार्च 2020

कर्फ्यू  के दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी के मनमाने दाम बसूलने की सोशल मीडिया पर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम नूरपुर डॉक्टर सुरेंदर ठाकुर ने सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा है। और इसी के तहत एसडीएम द्वारा रोज़ाना के आधार पर सब्ज़ियों की नई रेट लिस्ट जारी की जा रही है ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। 


28 मार्च 2020 के लिएप्रमुख सब्ज़ियों के दाम। अगर तय दाम से कोई अधिक बसूलता है तो उसकी शिकायत करें। 







Friday, March 27, 2020

नूरपुर के एकलव्य सेन के "सफर एक मेरा" को मिल रहा लोगों का भरपूर प्यार

शाश्वत वशिष्ट: जसूर: 27 मार्च 2020
उपमंडल नूरपुर के नंगलाहड़ निवासी होनहार युवा एकलव्य सेन ने फिल्म निर्देशन से आगे कदम बढ़ाते हुए अब गायकी में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है और इसका अच्छा खासा फल भी उन्हें लोगों के प्यार के रूप में मिल रहा है। एकलव्य सेन जो कि पिछले लगभग 4 साल से फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं अब उन्होंने गायकी के क्षेत्र में कदम रखा है। उनका पहला गाना "सफर एक मेरा" 25 मार्च को यू-ट्यूब पर "म्यूजिक हंटर" चैनल के माध्यम से रिलीज़ हुआ है। जिसे कि लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 
एकलव्य का कहना है कि उनका 6 साल पुराना सपना अब पूरा हुआ है। एकलव्य ने कहा कि कॉलेज टाइम से वो स्टेज पे गाया करते थे और अब फ़िल्म निर्देशन के साथ साथ गायकी में भी कैरियर बनाएंगे। एकलव्य ने बताया कि "सफर एक मेरा" गाना उनके कॉलेज के दोस्त काकू पहाड़ी ने लिखा है। इसका म्यूजिक शिमला से अकीर ने किया है और इसमें सूरज कांत और ईशु ने बतौर मुख्य कलाकार काम किया है। 

Thursday, March 26, 2020

नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने शुरू किया राहत कार्य


\

राकेश शर्मा: जसूर: 26 मार्च 2020 


नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कोरोना वायरस के चलते लगे  कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र के गरीब लोगों के घर खाने पीने की समस्या न आए इसके लिए ऐसे लोगों की पहचान कर उनके घर तक राशन पहुँचाने का कार्य शुरू किया है। ताकि इससे सीधे लोगों के चूल्हे तक राहत पहुंच सके। 


इसके लिए पठानिया ने एक कंट्रोल रूम बनाया है और आटा, दाल-चावल को जनता के जरिए ही जनता तक पहुंचाने का बंदोबस्त किया है।  पठानिया ने पता लगाने के लिए कहा है कि कौन-कौन से ऐसे घर या झुग्गी झोपड़ी हैं जहां राशन नहीं है और राशन की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने नाम व पते सहित सूचना देने के लिए कहा है ताकि ऐसे जरूरतमंद लोगो के घर तक सीधे राशन पहुँच सके। इसके लिए कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किये गए  हैं जिन पर फोन करके ऐसे परिवारों की सूचना दी जा सकती है।  

\
राशन के लिए नूरपुर के आसपास के वाशिंदे इन नम्बरों पर सम्पर्क करें:-
9418020103
9816720001
9816869105


जानिए: एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने दुकानदारों-डिपू संचालकों से क्या अपील की

राकेश शर्मा: जसूर: 26 मार्च 2020 
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने कोरोना वायरस के चलते दुकानों में भीड़ कम करने व लोगों को उनकी मांग पर रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए नुरपुर उपमंडल के राशन, फल-सब्ज़ी, मेडिकल स्टोर तथा सस्ते राशन के डिपू संचालकों से अपने-अपने नियमित ग्राहकों की सुविधा के लिये व्हाट्सएप्प ग्रुप बना कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। 
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रातः 8 से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढ़ील देने के दौरान दुकानों में ग्राहकों की जो भीड़ जमा हो रही है, उससे धारा 144 के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों व ग्राहकों के इस आपसी प्रयास व समन्वय से जहां दुकानों में भीड़ में कमी होगी, वहीं वैश्विक महामारी से निपटने में भी कामयाबी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उपमंडल में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी खाद्य वस्तुओं सहित गैस तथा डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 
एसडीएम ने कहा कि बीमार लोगों को डॉक्टरों की सलाह भर दूसरी जगह रैफर करने व गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को बड़े अस्पतालों में ले जाने के लिए जरूरी पास जारी किए जा रहे हैं। 
सुरेन्द्र ठाकुर ने आज वीरवार को सब्ज़ी मंडी, जसूर सहित कंडवाल बैरियर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को जरूरी सेवाओं में तैनात समस्त स्टाफ व उनके वाहन तथा अन्य जरूरी सेवाओं की आपूर्ति करने व मरीजों को लेकर जाने वाले वाहनों को ही डीजल-पेट्रोल भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले ऐसे संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी लोगों से कर्फ्यू के नियमों का पूरी तरह से पालन करने व जरूरी न होने पर घरों से न निकलने की भी अपील की है। उन्होंने लोगों से जरूरी सामान लाने के लिए परिवार के एक बड़े सदस्य को ही भेजने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल ने भी बीरवार को जसूर, नूरपुर आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों से रेट लिस्ट लगाने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने को कहा। उन्होंने सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों में दुकानों में ग्राहकों द्वारा उचित दूरी बनाए रखने के लिए सर्कल भी लगवाए।

Tuesday, March 24, 2020

ग्राम पंचायतों में सैनिटाईजर और मास्क किए जाएंगे वितरित



राकेश शर्मा (हिमाचलविसिट): 24 मार्च 2020 
पंचायती राज विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगों को सैनिटाईजर तथा मास्क वितरित करने का निर्णय लिया गया है।


उन्होंने ने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों को सैनिटाईजर तथा मास्क क्रय कर उन्हें ग्राम पंचायतों के अंतर्गत सभी परिवारों को वितरित करने के निर्देश जारी करने को कहा गया है।


प्रदेश में 912 लोगों को निगरानी में रखा गयाः अतिरिक्त मुख्य सचिव



राकेश शर्मा (हिमाचलविसिट): 24 मार्च 2020 

अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आरडी धीमान ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आज 912 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 16 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से पांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11 की रिपोर्ट आनी बाकी है।


उन्होंने बताया कि आईसीएमआर, भारत सरकार द्वारा एडवाईजरी जारी कर बताया गया है कि हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन उन लोगों के बचाव में उपयोगी सिद्ध हो सकती है, जो कोविड-19 पाॅजिटिव लोगों के निकट संपर्क में आए हैं एवं अभी तक उनमें कोविड-19 बीमारी के कोई लक्षण नहीं है तथा ऐसे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता जो कि कोविड-19 पाॅजिटिव या संदिग्ध कोविड-19 लोगों के निकट संपर्क में आए हैं।


उन्होंने बताया कि इस दवाई के दुष्परिणाम भी हो सकते हैं, इसलिए इसे डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार ही लें और आम लोग इस गलतफहमी से न लें कि इसको लेने से पूर्ण रूप से कोविड-19 से बचाव किया जा सकता है।


आरडी धीमान ने बताया कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के उपयोग के लिए जरूरी सामान जैसे कि मास्क, ग्लबज, दवाई, सेनिटाईजर आदि भी प्रदेश स्तर पर खरीदकर जिलों को भेजे जा रहे हैं।


उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी कफ्र्यू के तहत आदेशों का पूरी निष्ठा से पालन करें और अनावश्यक कारणों से घर से बाहर न निकलें। आदेशों की अवहेलना करने पर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।


ऐसे लोग जो दूसरे देशों से आए हैं, उनसे व उनके परिवार से अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आग्रह किया कि वे अपनी सूचना 104 हेल्पलाईन नंबर व जिला प्रशासन को अवश्य दें। ऐसी जानकारी छुपाने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि आज प्रदेश के सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों एवं आयुष प्रैक्टिशनर को भी पुनः एडवाईजरी जारी की गई है कि वह कोविड-19 से प्रभावित किसी भी व्यक्ति की सूचना जिला सर्विलेंस अधिकारी या मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवश्य दें। वह अपनी संस्था के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उचित सुरक्षा उपकरण प्रदान करें।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में हिमकेयर के कार्ड भी लोकमित्र केंद्र के माध्यम से बनाए जा रहे हैं। इन्हें बनाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी, परंतु कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए इसे 31 मई, 2020 तक बढ़ाया गया है।


उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हिमकेयर के कार्ड स्वयं बनाएं, ताकि लोकमित्र केंद्र में किसी प्रकार की भीड़ आदि न हों और सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा सके।


हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू करने का निर्णय



राकेश शर्मा (हिमाचलविसिट): 24 मार्च 2020 

राज्य सरकार ने देश में कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में आज सांय 5 बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्यों व प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ, राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक के दौरान लिया गया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ प्रभावी एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय समन्वयन समिति गठित की गई है, ताकि राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे। मण्डी जिला का नेतृत्व जल शक्ति मन्त्री महेन्द्र सिंह, शिमला और किन्नौर जिला का शिक्षा मन्त्री सुरेश भारद्वाज, बिलासपुर जिला का शहरी विकास मन्त्री सरवीन चैधरी, लाहौल-स्पीति जिला का कृषि मन्त्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा, ऊना जिला का ग्रामीण विकास मन्त्री वीरेन्द्र कंवर, हमीरपुर जिला का उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, कुल्लू जिला का वन मन्त्री गोविन्द ठाकुर, सोलन जिला का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल, चम्बा जिला का विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज और सिरमौर जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल करेंगे।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू के कारण लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की निगरानी के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।


जल शक्ति मन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मन्त्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मन्त्री गोविन्द ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, महा अधिवक्ता अशोक शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान एवं उद्योग मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी, प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार और सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अमिताभ अवस्थी भी इस बैठक में उपस्थित थे।


जसूर: मनमाने दाम बसूलने की शिकायत के बाद रेट लिस्ट लगाने के आदेश




राकेश शर्मा: जसूर: 24 मार्च 2020 



काँगड़ा लॉक डाउन के दौरान प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में  कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी के मनमाने दाम बसूलने की सोशल मीडिया पर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम नूरपुर डॉक्टर सुरेंदर ठाकुर ने सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा है।


 


उल्लेखनीय है कि काँगड़ा लॉक डाउन के दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एसडीएम नूरपुर से आग्रह किया था कि सब्जियों के दाम नियंत्रित किये जाएँ। लोगों की शिकायत थी कि कुछ सब्ज़ी विक्रेता सब्जियों  मनमाने दाम बसूल रहे थे। कर्फ्यू के चलते स्थिति और बिगड़ सकती थी और लोगों को सब्ज़ी के और अधिक दाम चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता था। लेकिन एसडीएम नूरपुर ने समय पर कार्रवाही करते हुए सब्ज़ी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा है ताकि वे ग्राहकों से मनमाने दाम न बसूल सकें। 


Monday, March 23, 2020

राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए जारी की लाॅकडाउन की अधिसूचना



राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) : 23 मार्च 2020 

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 2, 3 और 4 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश एपीडेमिक डिजीज (कोविड-19) रेग्यूलेशन, 2020 और उपर्युक्त नियमों के कलाॅज 3 के अधीन, पूरे प्रदेश में आगामी आदेशों तक तत्काल प्रभाव से लाॅकडाउन अधिसूचित किया है।


उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर और राज्य से बाहर सार्वजनिक और निजी स्तर पर टैक्सी, ऑटो रिक्शा और किराए की गाड़ियों इत्यादि की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया गया है। 


ट्रेनों और व्यावसायिक विमानों की आवाजाही या ठहराव पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। निजी वाहनों को भी केवल आपातकाल स्थिति, अस्पताल आने जाने और आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए आवागमन की अनुमति होगी। आदेशों के क्लाॅज 2 में प्रदान की गई सेवाओं की आपूर्ति के लिए माल वाहक वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी।


उन्होंने कहा कि किराना, दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, मांस, मछली और अन्य बिना पके खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों और उनके परिवहन संबंधी गतिविधियों और भंडारण के अलावा सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कारखाने कार्यशालाएं, गोदाम इत्यादि बन्द रहेंगे। 


उन्होंने कहा कि अस्पताल, केमिस्ट स्टोर, ऑप्टिकल स्टोर, फार्मास्यूटिकल्स और साबुन बनाने वाले कारखाने और उनसे संबंधित परिवहन गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, तेल एजेंसियां, उनके गोदाम और उनकी परिवहन संबंधी गतिविधियाँ भी जारी रहेंगी। खाद्य, फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का ई-काॅमर्स (वितरण) भी जारी रहेगा।


उन्होंने कहा कि उत्पादन और विनिर्माण इकाइयां, जिन्हें निरंतर प्रक्रिया की आवश्यकता होती है, व समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचित नियमों तथा उपायुक्त की अनुमति से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचित सभी बचाव नियमों के तहत दवाइयों के लिए शराब/सेनिटाइजर इकाइयां भी चालू रहेंगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन में लगी विनिर्माण इकाइयों के संबंध में उपायुक्त का निर्णय अंतिम होगा।


उन्होंने कहा कि 9 मार्च, 2020 या उसके बाद विदेश से देश में आने वाले सभी नागरिकों को होम क्वारटाईन निर्णय का पालन करना आवश्यक होगा। ऐसे सभी विदेश से आए नागरिकों के लिए संबंधित जिला निगरानी अधिकारी को सूचित करना अनिवार्य होगा और 104 टोल फ्री नंबर पर होम क्वारटाईन के लिए खुद को पंजीकृत करवाना होगा। इन आदेशों के उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को घर पर रहना होगा और केवल बुनियादी जरूरतों की पूर्ति के लिए जैसे किराना, सब्जी की दुकानों, केमिस्ट, आदि तथा आपातकाल से संबंधित यात्राओं की ही अनुमति होगी। समय-समय पर जारी किए गए सामाजिक दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी परिस्थिति में कोई भी सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, पारिवारिक, सामूहिक समारोहों या किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं होगी।


उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों को खुला रखने की अनुमति है, वे अपने परिसर के भीतर और बाहर सामाजिक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज को 21 मार्च, 2020 को जारी अधिसूचना के तहत विनियमित किया जाएगा। 


इसके अतिरिक्त कानून और व्यवस्था, मैजिस्ट्रेट ड्यूटी, पुलिस, सशस्त्र बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, स्वास्थ्य, कोषागार, शहरी स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास, अग्निशमन, बिजली, पानी, नगरपालिका सेवाओं, बैंक व एटीएम, प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक व सोशल मीडिया, दूरसंचार, आईटी और आईटीईज़ सहित इंटरनेट सेवाएं, डाक सेवाएं, आपूर्ति श्रृंखला व संबंधित परिवहन और कोई अन्य सेवाएं जो संबंधित जिला के उपायुक्त आवश्यक समझें वह भी जारी रहेंगी।


उन्होंने कहा कि सेवा संस्थापन आवश्यक है या नहीं, इस पर किसी भी संदेह के विषय में जिला उपायुक्त निर्णय लेने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा। केवल मातृत्व अवकाश के अलावा उल्लिखित विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जाएंगे और पहले से स्वीकृत अवकाश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा आधार पर अवकाश जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित किए जाने पर ही स्वीकार्य होगा।


सेनिटाईजर उत्पादन इकाइयों को सेनिटाइजर बनाने की दी जा रही तत्काल अनुमति



राकेश शर्मा: जसूर: 23 मार्च 2020
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि कोरोना वायरस (काविड-19) को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेनिटाइजर के उत्पादन के लिए मार्गदर्शिका जारी की है। उन्होंने कहा कि जारी निर्देशों और राज्य सरकार के प्रशासन की गंभीरता के दृष्टिगत राज्य कर एवं आबकारी विभाग सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों को सेनिटाइजर के उत्पादन की तत्काल अनुमति प्रदान कर रहा है।


उन्होंने कहा कि सेनिटाजर के उत्पादन के लिए जरूरी लाईसैंस की स्वीकृति को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है और कानूनी प्रावधानों के अनुसार यह स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, जिन सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों ने सेनिटाइजर बनाने के लिए ईएनए (स्पिरिट) के आयात के लिए आग्रह किया है, उन्हें बिना किसी देरी के कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की जा रही है। 


पिछले सात दिनों में मैसर्ज साई काॅर्पोरेशन, मैसर्ज वेनेसा काॅस्मेटिक्स, नान्ज मेड र्साइंस फार्मा, मैसर्ज हैल्थ बायोटेक लिमिटेड, मैसर्ज अमील फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड, मैसर्ज आईटीसी लिमिटेड और नैक्सट केयर इन. को इस प्रकार की स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं।


उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य में सेनिटाइजर उत्पादन में कमी न होने पाए और सेनिटाइजर की उपलब्धता के लिए राज्य के प्रशासन की मद्द का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।