Monday, March 23, 2020

तकनीकी सहायकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई



राकेश शर्मा: जसूर: 23 मार्च 2020
निदेशक एवं विशेष सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ललित जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन कर दिया है, जिसके दृष्टिगत पंचायती राज विभाग ने तकनीकी सहायकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।



उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न विकास खण्डों में जहां-जहां तकनीकी सहायकों के पद रिक्त हैं और आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही हैं, उन सभी विकास खण्डों में अब आवेदन की तिथि को 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।





No comments:

Post a Comment