अनिल शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 मार्च 2020
उपमंडल फतेहपुर में बाहर से आए अभी तक सात लोगों को आइसोलेट किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीएम फ़तेहपुर बलवान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कि उपमंडल फ़तेहपुर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में सात लोगों को 14 दिन के लिए एहतियात के तौर पर क्वारन्टीन किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि राजा का तालाब में एक व्यक्ति दो दिन पहले ही बाहरी राज्य से पहुंचा है। उसके बारे में सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली कि वो घर पर नहीं रह रहा। मंगलवार को उसे राजा का तालाब की नेरना पंचायत के धमाँ गांव से ले जाकर आइसोलेट सेंटर में रख दिया गया है।
एसडीएम मण्डोत्रा ने बताया कि राजा का तालाब में लगाए पुलिस नाके पर कई गाड़ियों की चेकिंग की गई। इनमें से कुछ लोग कर्फ्यू पास में डाले गए समय की उलंघना करते पाए गए। ऐसे में उन लोगों के कर्फ्यू पास को उसी समय रद्द कर दिया गया है।
वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक जलसे में शामिल कुछ हिमाचल के लोगों की शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि उपमंडल फ़तेहपुर इस बात को लेकर पूर्णतः सतर्क है और कहा कि निजामुद्दीन जलसे की सूचना के बाद दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे में दिल्ली व बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति को एहतियातन विभिन्न जगहों पर बनाये आइसोलेट सेंटर में भेजा जाएगा।
एसडीएम बलवान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कि अब पुलिस की गश्त लिंक रोड़ में भी बढ़ाई जा रही है जिससे बिना किसी कारण घरों से बाहर निकले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके और कोई भी बाहर से जो लोग इन रास्तों से आ जा रहें हैं बो ना आ सकें।
No comments:
Post a Comment