राकेश शर्मा: जसूर: 07 मार्च 2020
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के गंगथ में शिबसेना पंजाब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिबसेना (पंजाब) के प्रदेश प्रभारी सतीश महाजन ने की। बैठक में गंगथ निवासी रजनी पलाया को प्रदेश महामंत्री, नवदीप को जिला महामंत्री व विशाल खान को जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।
इसके अतिरिक्त बलजीत सिंह जिला प्रधान (पठानकोट), वकील राणा (प्रदेश युवा अध्यक्ष), मीना चैधरी (प्रदेश महिला अध्यक्षा), शवनव, कंचन, अनिता, वंदना, वीना, नीलम देवी, वीना देवी, साहिल खान, अनिल कुमार, राहुल मेहरा, सुल्तान खान, प्रदीप चैधरी, बिनोद, जीवन, शमशेर, बलकार, शकील, मुनीश, सलमान खान, सौरभ, सन्नी चैधरी आदि ने भी शिवसेना (पंजाब) की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर शिबसेना (पंजाब) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कालिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने बाले पंचायत व विधानसभा चुनावों में शिबसेना (पंजाब) प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता इस समय दोनो राजनीतिक पार्टियों से मोहभंग हो चुका है और तीसरी पार्टी को विकल्प के रूप में देखना चाहती है। उन्होने दावा किया कि प्रदेश की 70 प्रतिशत पंचायत सीटों पर शिवसेना पंजाव का कब्जा होगा। वहीं आने वाले विधानसभा चुनावों में रजनी पलाया शिबसेना (पंजाब) इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से उमीदवार होंगी।
कालिया ने प्रदेश सरकार के बजट को भी निराशाजनक बताया। उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि कुछ राज्यों सरकारों ने किसानों के कर्जे माफ किये हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए कुछ भी नही किया है।
कालिया ने प्रदेश सरकार को चेताबनी देते हुए कहा कि सरकार सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गौबंश के वारे शीघ्र इस पर बिचार करे अन्यथा शिवसेना (पंजाब) दो महीने वाद शिमला में सचिवालय का घेराव करेगी। जिसकी जिम्मवारी सरकार की होगा।
No comments:
Post a Comment