Friday, March 27, 2020

नूरपुर के एकलव्य सेन के "सफर एक मेरा" को मिल रहा लोगों का भरपूर प्यार

शाश्वत वशिष्ट: जसूर: 27 मार्च 2020
उपमंडल नूरपुर के नंगलाहड़ निवासी होनहार युवा एकलव्य सेन ने फिल्म निर्देशन से आगे कदम बढ़ाते हुए अब गायकी में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है और इसका अच्छा खासा फल भी उन्हें लोगों के प्यार के रूप में मिल रहा है। एकलव्य सेन जो कि पिछले लगभग 4 साल से फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं अब उन्होंने गायकी के क्षेत्र में कदम रखा है। उनका पहला गाना "सफर एक मेरा" 25 मार्च को यू-ट्यूब पर "म्यूजिक हंटर" चैनल के माध्यम से रिलीज़ हुआ है। जिसे कि लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 
एकलव्य का कहना है कि उनका 6 साल पुराना सपना अब पूरा हुआ है। एकलव्य ने कहा कि कॉलेज टाइम से वो स्टेज पे गाया करते थे और अब फ़िल्म निर्देशन के साथ साथ गायकी में भी कैरियर बनाएंगे। एकलव्य ने बताया कि "सफर एक मेरा" गाना उनके कॉलेज के दोस्त काकू पहाड़ी ने लिखा है। इसका म्यूजिक शिमला से अकीर ने किया है और इसमें सूरज कांत और ईशु ने बतौर मुख्य कलाकार काम किया है। 

No comments:

Post a Comment