Monday, March 30, 2020

कोरोना वायरस की लड़ाई हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में भारतीय रेलवे के समस्त गार्ड देंगे 65 करोड़

राकेश शर्मा (हिमाचलविसिट)
भारतीय रेलवे के गार्ड जहाँ एक ओर खाने पीने के सामान व बिजली आपूर्ति हेतु कोयला व अन्य जरूरी सामान पहुँचाने के दिन रात रेलवे के साथ काम कर रहे है वहीँ मेल व पैसेंजर ट्रेन ना चलने के कारण मेल व पैसेंजर के गार्ड भी मालगाड़ी कार्य कर रहे है व आइसोलेशन वार्ड तैयार करने हेतु खाली कोचों को निर्धारित जगह भी पहुंचा रहे है।
लगातार काम करके देशसेवा करते हुए उन्होंने देश भक्ति की एक मिसाल और कायम की है।  भारतीय रेलवे के समस्त गार्डों के तय किया है कि 2 माह के वेतन से 2 दिन का वेतन(कुल 4 दिन) देश हित में देंगे।
ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल(AIGC)के जनरल सेक्रेटरी श्री एस पी सिंह जी ने इसकी सूचना सभी AIGC ब्रांचों व रेलवे अधिकारियों को दे दी है व कहा है कि हम तन मन धन से देश व रेल के प्रति समर्पित है व इस कठिन घड़ी में देश वासियों से घरों में ही रहने की अपील भी की है।

No comments:

Post a Comment