Tuesday, March 31, 2020

दिल्ली में गैर-सरकारी संस्थाओं से हिमाचलवासियों की मदद का अनुरेाध




राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 मार्च 

उप-आवासीय उपायुक्त ने आज नई दिल्ली में जानकारी दी कि एनसीआर दिल्ली स्थित विभिन्न हिमाचली गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर आग्रह किया गया है कि वे संकट की इस घड़ी में आगे आएं और लाॅकडाउन के कारण दिल्ली एनसीआर में फंसे हिमाचलवासियों की सहायता करें। उन्होंने उनसे इस जरूरत की घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए उदारतापूर्वक दान करने का भी अनुरोध किया।


उन्होंने कहा कि हिमाचल सोशल बाॅडीज फेडरेशन ने भोजन और ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए धर्मशाला की पेशकश की है, जिससे इसमें 50 लोगों को शामिल करने की क्षमता है।


विवेक महाजन ने इस नेक कार्य के लिए फेडरेशन के उपाध्यक्ष के.आर वर्मा का धन्यवाद किया है।
इसके अलावा, दिल्ली में गठित हिमाचल चैप्टर के विभिन्न अन्य सदस्यों ने भोजन, राशन, दवाइयां और अन्य राहत उपायों को वितरित करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।


विवेक महाजन ने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें समय पर मदद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया है और हिमाचल से जुड़े प्रतिनिधियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगांे की जरूरतों को देखने के लिए कहा गया है।


उन्होंने दिल्ली में फंसे हिमाचलियों के लिए प्रभावी निगरानी और समय पर मदद के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार अधिकारियों की सूची नियंत्रण कक्षों में रखी गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत के समय लोग आवासीय उपायुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन से कभी भी संपर्क कर सकते हैं।


विवेक महाजन ने विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली में हिमाचलियों ने प्रभावी सामुदायिक भागीदारी का एक उदाहरण दिया है जिसका अनुकरण इस जरूरत के समय में दूसरे भी कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment