Tuesday, March 24, 2020

जसूर: मनमाने दाम बसूलने की शिकायत के बाद रेट लिस्ट लगाने के आदेश




राकेश शर्मा: जसूर: 24 मार्च 2020 



काँगड़ा लॉक डाउन के दौरान प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में  कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी के मनमाने दाम बसूलने की सोशल मीडिया पर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम नूरपुर डॉक्टर सुरेंदर ठाकुर ने सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा है।


 


उल्लेखनीय है कि काँगड़ा लॉक डाउन के दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एसडीएम नूरपुर से आग्रह किया था कि सब्जियों के दाम नियंत्रित किये जाएँ। लोगों की शिकायत थी कि कुछ सब्ज़ी विक्रेता सब्जियों  मनमाने दाम बसूल रहे थे। कर्फ्यू के चलते स्थिति और बिगड़ सकती थी और लोगों को सब्ज़ी के और अधिक दाम चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता था। लेकिन एसडीएम नूरपुर ने समय पर कार्रवाही करते हुए सब्ज़ी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा है ताकि वे ग्राहकों से मनमाने दाम न बसूल सकें। 


No comments:

Post a Comment