Saturday, March 28, 2020

आज (28 मार्च) के लिए सब्ज़ियों के इससे अधिक दाम न दें




राकेश शर्मा: जसूर: 28  मार्च 2020

कर्फ्यू  के दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी के मनमाने दाम बसूलने की सोशल मीडिया पर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम नूरपुर डॉक्टर सुरेंदर ठाकुर ने सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा है। और इसी के तहत एसडीएम द्वारा रोज़ाना के आधार पर सब्ज़ियों की नई रेट लिस्ट जारी की जा रही है ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। 


28 मार्च 2020 के लिएप्रमुख सब्ज़ियों के दाम। अगर तय दाम से कोई अधिक बसूलता है तो उसकी शिकायत करें। 







No comments:

Post a Comment