Friday, March 20, 2020

नूरपुर पुलिस ने पकड़ा एक और उद्धघोषित अपराधी

राकेश शर्मा: जसूर: 20 मार्च 2020 एक और उद्धघोषित अपराधी
नूरपुर पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधियों  पकड़ने का एक तरह  अभियान छेड़ रखा है। हेड कांस्टेबल दलजीत कटोच के नेतृत्व में पुलिस ने रिकॉर्ड संख्या में उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ा है। इसी कड़ी में एक और  न्यायालय द्वारा उद्धघोषित अपराधी  विजय कुमार निवासी पक्का टियाला को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। विजय कुमार पुलिस की नजरों से बचने के चक्कर में नूरपुर क्षेत्र के गहीं लगोड़ में अपने किसी रिश्तेदार के घर मे छिपा हुआ था।  
आरोपी विजय कुमार निवासी पक्का टियाला को 7 नवंबर 2019 को न्यायालय ने अपराधी घोषित किया था जोकि फरार चल रहा था। पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व हैड कांस्टेबल दलजीत कटोच कर रहे थे ने पुख्ता सूचना के आधार पर विजय कुमार को गहीं लगोड़ में उसके रिश्तेदार के घर से धर दबोचा। जिसको आज नूरपुर अदालत में पेश किया जहाँ से  अदालत द्वारा उसे 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment