Thursday, March 26, 2020

नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने शुरू किया राहत कार्य


\

राकेश शर्मा: जसूर: 26 मार्च 2020 


नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कोरोना वायरस के चलते लगे  कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र के गरीब लोगों के घर खाने पीने की समस्या न आए इसके लिए ऐसे लोगों की पहचान कर उनके घर तक राशन पहुँचाने का कार्य शुरू किया है। ताकि इससे सीधे लोगों के चूल्हे तक राहत पहुंच सके। 


इसके लिए पठानिया ने एक कंट्रोल रूम बनाया है और आटा, दाल-चावल को जनता के जरिए ही जनता तक पहुंचाने का बंदोबस्त किया है।  पठानिया ने पता लगाने के लिए कहा है कि कौन-कौन से ऐसे घर या झुग्गी झोपड़ी हैं जहां राशन नहीं है और राशन की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने नाम व पते सहित सूचना देने के लिए कहा है ताकि ऐसे जरूरतमंद लोगो के घर तक सीधे राशन पहुँच सके। इसके लिए कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किये गए  हैं जिन पर फोन करके ऐसे परिवारों की सूचना दी जा सकती है।  

\
राशन के लिए नूरपुर के आसपास के वाशिंदे इन नम्बरों पर सम्पर्क करें:-
9418020103
9816720001
9816869105


No comments:

Post a Comment