राकेश शर्मा: जसूर: 31 मार्च 2020
कर्फ्यू के दौरान मंगलवार को गंगथ में अनावश्यक वाहनों की आवाजाही का पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया और अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया। गंगथ पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि वह अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले सरकार के आदेशों का पालन करें।
उन्होंने लोगों को कहा है कि बाजार में सामान खरीदने के लिए घर से पैदल आएं तथा आपस में भी उचित दूरी बनाए रखें। अति आवश्यक काम होने पर ही घर से निकले अन्यंथा घर में सुरक्षित रहें। उन्होंने फल और सब्जी विक्रेताओं तथा करियाना दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि अगर ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल किए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment