राकेश शर्मा: जसूर: 17 मार्च 2020 कोरोना को लेकर नूरपुर प्रशासन सतर्क
कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए हालात से निपटने के लिए नूरपुर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। लोगों को जागरूक करने के लिए नूरपुर प्रशासन ने मंगलवार को पंजाब के साथ सटे प्रदेश के प्रवेश द्वार कंडवाल टोल टैक्स बैरियर पर लाउडस्पीकर के माध्यम से बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को प्रमुख मंदिरों के कपाट बंद होने की बकायदा सूचना प्रदान करने का अभियान छेड़ा।
जागरूकता अभियान में एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर, नायब तहसीलदार देसराज, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल व पुलिस टीम के साथ अभियान में भाग लिया तथा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया। एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देशों के चलते नूरपुर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है।
क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है । सरकार के आदेशों के चलते नूरपुर क्षेत्र के पांच प्रमुख धार्मिक स्थल छोटी नागनी कंडवाल , बड़ी नागनी मंदिर भड़वार , डिबकेश्वर महादेव मंदिर सुलयाली , श्री बृजराज स्वामी मंदिर नूरपुर और थोहडा के रत्ते घर माता मंदिर इन सभी के कपाट बंद कर दिए गए हैं और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रदालुओं को मंदिरों के बंद होने की सूचना बकायदा कंडवाल में लाउडस्पीकर से देने का प्रावधान किया गया है।
वहीं प्रमुख जगहों पर लोगों को फ्लैक्स लगाकर उक्त बीमारी से जागरूक रहने का प्रावधान किया है । डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से आह्वाहन किया कि किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं । मनियारी और दवा विक्रेता हैंड सेनेटाइजर और मास्क को अंकित मूल्य के हिसाब से लोगों को उपलब्ध करवाएं यदि कोई दुकानदार उक्त वस्तुओं की कालाबजारी या अधिक मूल्य लेता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
इस दौरान क्षेत्र के दवा विक्रेताओं और मनियारी दुकानदारों को भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था में सहयोग देने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि उपमण्डल नूरपुर के प्रसिद्ध मंदिर छोटी नागनी, बड़ी नागनी, श्री बृजराज स्वामी मंदिर, डिवकेश्वर महादेव, रत्ते घर आदि मंदिरों के कपाट बंद हैं ।
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से भी इस बिषय पर बैठक कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया है वहीं सरकार के निर्देशों के चलते जगराते , सत्संग आदि धार्मिक समारोहों पर नूरपुर क्षेत्र में पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से अपील है कि एतिहात के तौर पर सरकार के निर्देशों का पालन करने में लोग सहयोग करें ।
No comments:
Post a Comment