राकेश शर्मा: जसूर: 04 मार्च 2020 4 मार्च
अक्सर लोगों के लिए परेशानी का सबव बनने वाला जसूर रेलवे फाटक 04 मार्च को भी लोगों के लिए उस समय परेशानी का कारण बन गया जव उसे अचानक से नोटिस चिपका कर सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक बंद कर दिया गया।
फाटक के पास पहले से ही भारी गड्डे वाहन चालकों के लिए मुसीबन बने हुए थे। वहीं रेलवे फाटक पर कई वार हादसे भी हो चुके हैं।
लोगों का कहना है कि रखरखाव कार्य के लिए अगर फाटक बंद करना जरूरी ही था तो कम से कम दो दिन पहले इसकी सूचना देनी चाहिए थी। अचानक से फाटक बंद कर देने से 1 किलोमीटर जाने के लिए भी लगभग 15 किलोमीटर का चक्कर काट कर आना पड़ रहा है।
वहीं दोपहिया वाहन चालक साईड से रेलवे ट्रैक के उपर से जोखिम लेकर किसी तरह से अपने वाहन इस ओर से उस ओर ले जाते रहे।
No comments:
Post a Comment