Friday, October 30, 2020
द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में नई शिक्षा नीति पर आयोजित दो दिवसीय वेबिनार का समापन
Thursday, October 29, 2020
जोगिंद्रनगर-पठानकोट सहित अन्य फोरलेन परियोजनाओं के निर्धारित समय में पूरा होने की जगी आस
Tuesday, October 27, 2020
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय: नौकरियों का खुला पिटारा, आउटसोर्स आईटी शिक्षकों की बल्ले बल्ले
Sunday, October 25, 2020
जसूर में मनाया गया विजयदशमी पर्व
राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 अक्तूबर 2020
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पाशविक और आसुरी शक्ति की उपासना, संघ का मंतव्य नहीं। अन्यायी, अत्याचारी तो घबराएं किन्तु सज्जन संवर्धन पाएं। शक्ति के सम्बल से ही अहिंसा जीवित रह सकती है। इस कार्यक्रम में जिला कार्यवाह अरविन्द जी भी उपस्थित रहे। वहीँ इस अवसर पर शस्त्रपूजन भी किया गया।
नूरपुर की पँचायत भलून में प्रधान पर लगे मनमानी के आरोप: सरकारी सीमेंट की लगभग 170 बोरियां खराब
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा आज से, नहीं दिखेगी भव्य शोभायात्रा
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_JJNGyXJ9FRNciBUATg_rlNh2aml8acKuxKF5r_QcGfT5j2X3xPq99LMPrAxdf_EnK8s8oFb4eaLATN4sWlJhuxSYGYywkOsOyuT3kJTJ7VtNRcYfq88tca1PLIB0Z0nlD6Xbti5CVLD2/w640-h426/kullu.jpg)
आज सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारंभ होगा, लेकिन इस बार न तो दशहरे का विधिवत शुभारंभ और न समापन होगा। सभी पारंपरिक रस्में सूक्ष्म रूप में ही निभाई जाएंगी। न उद्घाटन पर राज्यपाल आएंगे और न समापन पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। लंका दहन के साथ दशहरे का समापन होगा।
इस बार न भव्य शोभायात्राएं दिखेंगी और न ही 250-300 देवी-देवताओं का पारंपरिक मिलन होगा। कोरोना महामारी के चलते इस बार मात्र 7 देवता और 200 लोग रघुनाथ की रथयात्रा में हिस्सा लेंगे। जिस दशहरे में भगवान रघुनाथ, अन्य देवताओं के दर्शन और खरीदारी को हजारों लोग पहुंचते थे, इस बार वे भी नहीं होंगे। करोड़ों का कारोबार इस बार कोरोना के चलते नहीं हो पाएगा।
इस बार न मेला लगेगा और न ही सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। देश-विदेश और बॉलीवुड के कलाकार भी इस बार नहीं बुलाए गए हैं। कुल्लू जिले में कोरोना के मामले रोज आने से दशहरे में किसी तरह की भीड़ न हो इसके लिए रथयात्रा में मात्र 200 लोग ही भाग ले सकेंगे। सात देवी-देवताओं के मात्र 15-15 लोग ही इसमें भाग लेंगे। रथयात्रा में उन्हीं कारकूनों और देवलुओं की अनुमति मिलेगी, जिनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होगी।
Saturday, October 24, 2020
द्रोणाचार्य कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 पर 29-30 अक्टूबर को राष्ट्रीय वेविनार का आयोजन
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत, राजकीय महाविद्यालय जीजीडीएसडी राजपुर पालमपुर तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से 29 व 30 अक्टूबर को नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्यातिथि के रूप में माननीय शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश गोबिंद सिंह ठाकुर व प्रो. सिकन्दर कुमार उपकुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचारों से अवगत करवाएंगे।
वहीं प्रो. सुनील गुप्ता,अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद व भूतपूर्व उपकुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा प्रो. योगिंद्र सिंह वर्मा,भूतपूर्व उपकुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश मुख्य वक्ता के रूप में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विचार रखेंगे।इस राष्ट्रीय वेविनार में तकनीकी सत्र के रूप में प्रो. अरविंद कुमार झा,विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग ,बीबी अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रो. मनोज सक्सेना, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला,डॉ शत्रुघ्न भारद्वाज, क्षेत्रीय संयोजक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार,प्राचार्य एन एन शर्मा ,राजकीय महाविद्यालय ज्वाली,डॉ रितु बक्शी, सह प्रवक्ता, केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू,डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ,सह प्रवक्ता, द्रोणाचार्य महाविद्यालय ,रैत की भूमिका अदा करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में प्रो एस पी बंसल उपकुलपति हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय व डॉ. डबल्यूजी. प्रसन्ना कुमार,अध्यक्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद,डॉ. सुरेश सोनी अध्यक्ष हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ,प्रो. नैन सिंह विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग ,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, के रूप उपस्थित रहेंगे।इस राष्ट्रीय वेविनार में प्रतिभागियों से अनुसंधान पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
वहीं महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक डॉ बी एस पठानिया ने दो दिवसीय राष्ट्रीय वेविनार को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े शिक्षाविदों के आग्रह किया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने हेतु जल्द से जल्द पंजीकरण की प्रकिया को पूर्ण कर अपने अनुसंधान पत्रों को ईमेल के माध्यम से प्रेषित करें।
Friday, October 23, 2020
नूरपुर के एकलव्य ला रहे हैं प्रसिद्ध माता रत्ते घर वाली पर डॉक्यूमेंट्री
जानकारी देते हुए एकलव्य सेन ने बताया कि 25 अक्टूबर को यह डॉक्यूमेंट्री उनके अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने जा रही है। एकलव्य ने कहा कि आशा है यह डॉक्यूमेंट्री सबको बहुत पसंद आएगी। उल्लेखनीय है कि एकलव्य सेन हिमाचल के जिला काँगड़ा की नूरपुर तहसील के गॉव नांगलाहड़ के निवासी हैं और इस से पहले भी कई लघु फिल्मों और गानों का निर्देशन कर चुके हैं।
एकलव्य ने कहा कि उनकी टीम और भी बहुत से प्रसिद्ध मंदिरो की कथा अपने चैनल के माध्यम से लाने वाली है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सब इस डॉक्यूमेंट्री को देखें और आगे शेयर ज़रूर करें।
1 से 15 दिसंबर के बीच होंगी सेकेंड टर्म की परीक्षाएं
अगस्त और सितंबर में समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में फर्स्ट टर्म की असेसमेंट परीक्षाएं सफलतापूर्वक ऑनलाइन ली गई हैं। इनके नतीजों को ई-पीटीएम के माध्यम से शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ साझा भी किया है। अब शिक्षा विभाग सेकेंड टर्म की असेसमेंट परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। सभी जिला अधिकारियों को अभी से परीक्षाओं की तैयारियों के निर्देश जारी हो गए हैं।
प्रदेश में दिसंबर और जनवरी में पंचायत चुनाव संभावित है। बीते दिनों राज्य चुनाव आयोग की ओर से इस बाबत शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर 15 दिसंबर के बाद स्कूलों में परीक्षाएं नहीं करवाने को कहा है। शिक्षा विभाग ने एक से 15 दिसंबर के बीच सेकेंड टर्म परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है। नवंबर के पहले सप्ताह तक इसकी डेटशीट भी जारी हो जाएगी।
मार्च में होंगी सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं
कोरोना के चलते इस बार मार्च 2021 में सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। शीतकालीन स्कूलों में हर साल दिसंबर में वार्षिक परीक्षाएं होती रही हैं। इस बार स्कूल बंद होने पर टीचिंग डे पूरे करने और सिलेबस को पूरा करने के लिए सरकार ने मार्च में एक साथ शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूलों की परीक्षाएं लेने का फैसला लिया है।
जनवरी-फरवरी में भी जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई
प्रदेश में इस बार विद्यार्थियों की जनवरी-फरवरी में भी पढ़ाई जारी रहेगी। सरकार ने मार्च से स्कूलों के बंद होने के चलते सर्दियों की छुट्टियों के समय भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का फैसला लिया है।
Wednesday, October 21, 2020
हिमाचल पंचायत चुनाव : सीटों के आरक्षण का फार्मूला तय
Monday, October 19, 2020
डॉक्टर बन करुँगी लोगों की सेवा: दृष्टि शर्मा
Sunday, October 18, 2020
हिमाचल में अब कर सकेंगे रामलीला और दशहरे का आयोजन, दिशा-निर्देश जारी
राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 18 अक्तूबर 2020
मंदिरों में लग सकेंगे भंडारे:-
प्रदेश में मंदिरों में अब भंडारों के भी आयोजन किए जा सकेंगे सकेंगे। मंदिरों में भंडारों की वितरण के लिए बने हाल की क्षमता के आधार पर अधिकतम 200 लोगों को बैठाया जा सकेगा या हाल की क्षमता की 50 फीसद लोगों के बैठने का प्रबंध ही किया जा सकेगा।
नवरात्र के लिए भी भीड़ में छूट
शनिवार से शुरू हुए नवरात्र को लेकर भी संबंधित क्षेत्रों में जुटने वाली भीड़ के आधार पर छूट देने के लिए प्रावधान किया गया है। इसके आधार पर स्थानीय प्रशासन मंदिरों की क्षमता और वहां पर उपलब्ध स्थान के आधार पर लोगों की प्रवेश के सुविधा प्रदान कर सकेंगे।
शक्तिपीठों के लिए बस सेवाएं होंगी शुरू
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों के लिए भी अब बस सेवाएं शुरू होगी। इनकी बुकिंग आनलाइन होगी। निगम ने इसके लिए बसें आरक्षित रखी हैं। निगम के मंडलीय प्रबंध ट्रैफिक पंकज सिंघल ने इसकी पुष्टि की है। नवरात्र पर परिवहन निगम शक्तिपीठों के लिए आन डिमांड बसें चलाएगा। हिमाचल से अन्य राज्यों के लिए 150 रूट किए गए बहाल किए हैं। इन बसों में लगभग 70 फीसद आक्यूपेंसी चल रही है।