शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 23 अक्तूबर 2020
जैसा की आप सब जानते हैं नवरात्रि उत्सव चल रहा है इसी उपलक्ष्य पर एकलव्य सेन और उनकी पूरी टीम एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म लेकर आ रहे हैं, जोकि हिमाचल के प्रसिद्ध मंदिर रत्ते घर वाली माता जी की कथा पर आधारित है।
जानकारी देते हुए एकलव्य सेन ने बताया कि 25 अक्टूबर को यह डॉक्यूमेंट्री उनके अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने जा रही है। एकलव्य ने कहा कि आशा है यह डॉक्यूमेंट्री सबको बहुत पसंद आएगी। उल्लेखनीय है कि एकलव्य सेन हिमाचल के जिला काँगड़ा की नूरपुर तहसील के गॉव नांगलाहड़ के निवासी हैं और इस से पहले भी कई लघु फिल्मों और गानों का निर्देशन कर चुके हैं।
एकलव्य ने कहा कि उनकी टीम और भी बहुत से प्रसिद्ध मंदिरो की कथा अपने चैनल के माध्यम से लाने वाली है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सब इस डॉक्यूमेंट्री को देखें और आगे शेयर ज़रूर करें।
No comments:
Post a Comment