Sunday, October 25, 2020

जसूर में मनाया गया विजयदशमी पर्व

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 अक्तूबर 2020 

रविवार 25 अक्तूबर को जसूर में विजयदशमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को डॉ धर्मेंद्र कुमार, जिला प्रचार प्रमुख नूरपुर का बौद्धिक प्राप्त हुआ। जिसमें  नौ शाखाओं से स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने विजयदशमी के अवसर पर विजयदशमी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थियों में हिन्दू समाज की संगठित शक्ति ही सभी समस्याओं का एक अचूक निदान है।

डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पाशविक और आसुरी शक्ति की उपासना, संघ का मंतव्य नहीं। अन्यायी, अत्याचारी तो घबराएं किन्तु सज्जन संवर्धन पाएं। शक्ति के सम्बल से ही अहिंसा जीवित  रह सकती है। इस कार्यक्रम में जिला कार्यवाह अरविन्द जी भी उपस्थित रहे। वहीँ इस अवसर पर शस्त्रपूजन भी किया गया। 

No comments:

Post a Comment